Maruti Suzuki Swift Facelift
के लुक्स से ही परेशान हुए
Altroz
और
I20
Swift Facelift
ये कार अपने सेगमेंट में सबसे जायदा पसंद किया जाने वाला कार मानी जाती है।
मारुति कंपनी ने इस कार को हैचबैक के मामले में सबसे दमदार इंजन वाला कार बनाया है।
प्रीमियम हैचबैक वाली Maruti Swift में कंपनी ने 1197 सीसी का पावरफुल इंजन भी दिया है।
इसकी परफॉर्मेंस की बात करें तो ये कार आपको 30 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देगी।
फीचर की बात करे तो इसमें क्रूज़ कंट्रोल, 8.0 इंच टचस्क्रीन, हाइट एडजस्टेबल सीट और एलईडी हेडलैंप्स मिल जाता है।
EBD के साथ ABS और रियर पार्किंग सेंसर एंड कैमरा जैसे फीचर्स का भी इस कार में देखने को मिल जाता है।
ये कार आपको 5.99 लाख रुपये से स्टार्ट होकर 9.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक की कीमत में मिलेगी।
मारुती सुजुकी की स्विफ्ट के इस मोडल की आने की सम्भावना 2024 के लास्ट तक की है।
इस कार से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...
Swipe Up...