AC फीचर्स के साथ इतिहास बनाने लॉन्च हुई Mahindra Veero Pickup

 Mahindra Veero Pickup

इस पिकअप गाड़ी को महिंद्रा ने सबसे अलग और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें सबसे एडवांस फीचर्स का उपयोग किया है।

इस पिकअप की एक्स-शोरूम कीमत मात्र 7.99 लाख रुपये है। 

महिंद्रा ने इसमें दो इंजन का ऑप्शन दिया है पहला डीजल टर्बो इंजन जो 210 Nm का टॉर्क के साथ 80 Bhp का हॉर्स पावर  

और दूसरा टर्बो mCNG इंजन जिससे यह पिकअप 210 Nm का पीक टॉर्क के साथ 90 Bhp का हॉर्स पावर जेनरेट करती हैं।

यह पिकअप अपने डीजल इंजन से एक लीटर में 20 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती है |

More Details

Mahindra Veero Pickup से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...