9.99 लाख की कीमत पर लॉन्च हुई लेटेस्ट कार Tata Curvv

Tata Curvv

Tata ने Maruti Alto 800 की कीमत पर अपनी नई कुपे डिजाइन वाली कार Tata Curvv को लॉन्च कर दिया है। 

जिसमें आपकों पैरानोमिक सनरूफ से लेकर सेंसर टेल गेट ओपन जैसे फीचर्स मिलने वाले हैं। 

इस कार की एक्स शोरूम 9.99 लाख रूपये पड़ने वाली हैं। 

टाटा ने इसमें तीन इंजन ऑप्शन दिया है 

1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन, 1.2 लीटर T-GDI पेट्रोल इंजन और तीसरा 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन। 

जिससे यह कार 125 बीएचपी का हॉर्स पावर के साथ 260 एनएम का टॉर्क पैदा करती हैं।

Tata Curvv अपनी इंजन की मदद से आपको एक लीटर में 20 से 22 Kmpl का माइलेज निकाल कर देने वाली हैं। 

इस कार टाटा ने कम कीमत पर लोगों को लग्जरी कार का अनुभव करवाने के लिए लॉन्च किया है। 

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...