60 Kmpl की माइलेज के साथ मार्केट में बवाल मचा रही है TVS की यह स्कूटर  

TVS NTorq 125 XT 

हेलो फ्रेंड्स TVS ने मिडिल क्लास लोगो को देखते हुए अपनी नई  स्कूटर N-Torq 125 XT लॉन्च कर दिया है। 

इस स्कूटर को TVS ने कम से कम कीमत पर इन्डियन मार्केट में लांच करने का फैसला किया है।  

ताकी मिडिल क्लास फैमिली के लोग भी इसे आराम से खरीद सकें। 

इस टीवीएस की स्कूटर N-torq 125 XT में आपकों कलर्ड TFT डिजीटल डिस्प्ले, स्मार्ट X कनेक्ट कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते है। 

इस स्कूटर में TVS ने लिक्विड कोल्ड 125 cc सिंगल सिलेंडर पैट्रोल इंजन को फीचर किया है 

जिसके कारण से यह स्कूटर 9.25 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 12.5 Nm का टॉर्क बनाती हैं।

जिसके कारण से यह स्कूटर 9.25 Bhp का हॉर्स पावर के साथ 12.5 Nm का टॉर्क बनाती हैं।

यह स्कूटर एक लीटर पेट्रोल में 60 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।

More Details

Mahindra Atom EV से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए ऊपर की और Swipe Up करें...