थोड़ा इंतज़ार करिए! लंबी माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आ रही हैं ये कार

0

आगामी कारें: आज भारत में माइलेज कारों की काफी डिमांड है। तमाम कंपनियां लंबी माइलेज वाली कारों को शानदार फीचर्स के साथ पेश कर रही हैं। इनकी डिमांड भी काफी ज्यादा है, यही वजह है कि अब कई कंपनियां इसमें कुछ नई कारें लॉन्च करने वाली हैं। आज इस लेख में हम उन कारों के बारे में बात करेंगे जिनके फीचर्स जबरदस्त हैं। माइलेज के मामले में यह अच्छी कारों को पीछे छोड़ देगी। ये कारें मारुति सुजुकी, होंडा और हुंडई से आने वाली हैं।

होंडा अमेज

सेडान सेगमेंट की मशहूर कार होंडा अमेज को पहली बार 2013 में लॉन्च किया गया था। 10 साल में इस कार की 5 लाख से ज्यादा यूनिट्स बिक ​​चुकी हैं। अब कंपनी इसका थर्ड जेनरेशन मॉडल लाने वाली है। यह कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और सेडान सेगमेंट में इसे काफी पसंद किया जाता है। इस बार इसे PF2 प्लेटफॉर्म पर बनाया जा रहा है लेकिन इसके साइज में कोई बदलाव नहीं होगा।

हालांकि इसके लुक और फीचर्स को अपग्रेड किया जा सकता है। इस बार इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। यह इंजन 90 bhp की पावर और 110 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इसके अलावा होंडा भी अपनी एक से एक बेहतरीन एसयूवी लाने जा रही है। Honda Elevate के नाम से लॉन्च की जाएगी। यह एसयूवी भी जबरदस्त फीचर्स के साथ आएगी।

Honda Elevate
थोड़ा इंतज़ार करिए! लंबी माइलेज और शानदार फीचर्स के साथ आ रही हैं ये कार 2

मारुति स्विफ्ट और स्विफ्ट डिजायर

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति अपनी दो मशहूर कारों स्विफ्ट और डिजायर का नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च करने वाली है। ये दोनों कारें अपने सेगमेंट की बादशाह मानी जाती हैं। खबर आ रही है कि दोनों कारों में स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक का इस्तेमाल किया गया है।

इससे इनका माइलेज काफी बढ़ गया है। यही बदलाव इनके इंजन में भी देखने को मिलेंगे। माइलेज की बात करें तो कहा जा रहा है कि स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ ये दोनों कारें 35 से 40 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने वाली हैं। इन्हें इसी साल बाजार में उतारा जाएगा।

हुंडई एक्सटर

Hyundai Motor अपनी मिनी SUV Hyundai Exter को लॉन्च करने वाली है। पिछले कुछ समय से इसका लुक भारतीय सड़कों पर देखा जा रहा है। वहीं अब इसका टीजर भी लॉन्च कर दिया गया है, जिसमें इसके फीचर्स की जानकारी मिलती है। इसमें 6 एयरबैग्स मिलने वाले हैं। इसके अलावा हिल असिस्ट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक डिस्ट्रीब्यूशन सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे स्टैंडर्ड फीचर्स भी दिए जाएंगे।

यह कंपनी की सबसे सस्ती SUV होने वाली है, जिसमें 40 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं. Hyundai Exter में 1.2 लीटर की क्षमता वाला पेट्रोल इंजन है। यही इंजन हमें Grand i10 (Hyundai Grand i10 Nios), Hyundai i20 और Hyundai Verna जैसी मॉडर्न सेडान में भी देखने को मिलता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More