हाथी का वायरल वीडियो – गर्मी से राहत पाने के लिए हाथियों की मस्ती, नजारा देख गदगद हुए लोग

0

हाथी का वायरल वीडियोगर्मी एक ऐसा मौसम है जिससे हर तबका परेशान है, घरों में पंखे, कूलर आदि का सहारा है तो बाहर सड़कों पर चिलचिलाती धूप हर किसी को परेशान कर रही है. ऐसा ही हाल जंगलों का है जहां चिलचिलाती धूप से जंगली जानवर परेशान हैं। लेकिन जंगल में भी गर्मी से राहत पाने के लिए ये जानवर जुगाड़ ढूंढ़ते हैं.

Elephant bath

ऐसा ही एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया गया है जिसमें हाथियों के झुंड को पानी में नहाते हुए दिखाया गया है. इस वीडियो को IAS ऑफिसर सुप्रिया साहू ने शेयर किया है. वीडियो को अब तक 18 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो को दिया गया कैप्शन | हाथी का वायरल वीडियो

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, वीडियो में आप हाथी के बच्चों और बड़ों को जलाशय में नहाते हुए देख सकते हैं. “तमिलनाडु के धर्मपुरी जिले में स्नान का आनंद लेते वयस्कों और बच्चों सहित हाथियों का एक सुंदर परिवार। हाल ही में हुई बारिश से गर्मी की तपिश वरदान बनकर उतरी है। #हाथी #TNForest।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More