क्या आप जानते हैं इस चीज का नाम, कई लोगों ने इसे देखा भी नहीं है
90 के दशक की यादें वायरल फोटो: इंटरनेट पर कब क्या देखने को मिल जाए कह नहीं सकते। कई बार ऐसी तस्वीरें सामने आ जाती हैं, जिनमें ज्यादातर लोगों को देखी गई चीजों के नाम नहीं पता होते हैं। वहीं आज के समय में ज्यादातर बच्चे खिलौनों से दूर फोन और कंप्यूटर पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताते नजर आते हैं. बच्चों के कई ऐसे खिलौने हैं, जिनके नाम से बच्चे तो दूर बड़े भी नहीं जानते। हाल ही में एक ऐसे ही खिलौने की तस्वीर लोगों को कंफ्यूज कर रही है, जिसका नाम अमीर-गरीब लोग नहीं जानते। क्या आप इसका नाम जानते हैं?
- Advertisement -
यहाँ पोस्ट देखें
आज के बदलते समय में ज्यादातर बच्चे स्मार्टफोन के आदी हो गए हैं, उनका ज्यादातर समय यूट्यूब, इंस्टाग्राम और तमाम तरह के वीडियो गेम खेलने में निकल जाता है। 90 के दशक में बच्चे कागज की नाव बनाकर पानी में तैरते थे। वहां कुछ कंचे खेलते नजर आए। इसी क्रम में कुछ बच्चे सड़क पर टायर चलाकर बचपन की इन यादों को खूबसूरत और यादगार बना लेते थे, लेकिन अब समय बदल गया है। पहले जहां बच्चे खिलौनों से खेलना पसंद करते थे, वहीं अब बच्चे खिलौनों से दूर एक अलग ही दुनिया में खो जाते हैं। हाल ही में वायरल हुई इस खिलौने की तस्वीर भी इन दिनों लोगों को भ्रमित कर रही है.
इस तस्वीर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @navsekera नाम के हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और शेयर किया जा रहा है. इस पोस्ट को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘बताओ इसे क्या कहते हैं?’ 10 मई को शेयर की गई इस तस्वीर में दिख रहे खिलौने को देखकर लोग कंफ्यूज हैं। इस तस्वीर को अब तक 125.7K लोग देख चुके हैं, जबकि इस पोस्ट को 1 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. तमाम यूजर्स ने यह बताने की कोशिश की है कि आखिर इस चीज को क्या कहते हैं? इस पर डॉ. कुमार विश्वास ने लिखा, “चटकन” हमारे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में इसी नाम से जाना जाता है. आजकल ये बच्चों के साथ इस नए रूप में नजर आ रही है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘टिक-टिक.’ वहीं, किसी ने इसे क्विप बताया, जो आज भी मुंबई और कोलकाता की बसों में इस्तेमाल होता है। वहीं, कुछ लोगों ने इसे मेंढक कहा। तीसरे यूजर ने लिखा, ‘चितकनी।’