दो लड़कों ने इस तरह बचाई लड़की की जान
ट्रेंडिंग वीडियो: आपने कई बार टीवी सीरियल्स या फिल्मों में ऐसे सीन देखे होंगे, जिसमें हीरो अपनी जान जोखिम में डालकर हीरोइन को आग से बचाता है, लेकिन ये सब एक्सपर्ट की निगरानी में होता है और फायर सेफ्टी के पूरे इंतजाम किए जाते हैं. लेकिन हाल ही में एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दो शख्स आग में बुरी तरह फंसी एक लड़की की जान बचाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते नजर आ रहे हैं. आइए आपको भी दिखाते हैं इन दोनों जांबाजों का वीडियो।
- Advertisement -
दो युवक जान जोखिम में डालकर युवती को बचाने पहुंचे
- Advertisement -
52 सेकंड के इस वीडियो को ह्यूमन बीइंग ब्रोस नाम के पेज ट्विटर पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बिल्डिंग में आग लगी हुई है और पूरी मंजिल से धुआं निकल रहा है. इसी बीच खिड़की पर लगी आग में एक लड़की फंसी दिख रही है, नीचे की मंजिल पर दो लोग उसे बचाने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों युवक खिड़की पर चढ़कर काफी मशक्कत के बाद लड़की को खिड़की से नीचे उतारते हैं और नीचे सुरक्षित मंजिल पर ले आते हैं. इस तरह बालिका की जान बच जाती है।
Video:
- Advertisement -
Two guys saved a girl from fire pic.twitter.com/XXblaaCkYm
— Human Being Bros (@HumanBeingBross) May 15, 2023
यूजर्स ने कहा कि वह असली हीरो हैं
आग के बीच अपनी जान जोखिम में डालकर लड़की की जान बचाने वाले इन दो लोगों का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो को अब तक 115.8K से ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं नेटिजन्स इन दोनों लोगों की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘ये दोनों लड़के वाकई हीरो हैं।’ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘शाबाश, तुमने बहुत बहादुरी का काम किया।’ एक ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, ‘हर हीरो शर्ट नहीं पहनता, कुछ आप जैसे भी होते हैं। शाबाश भाई। इसी तरह कुछ लोगों ने इसे अविश्वसनीय बताया तो किसी ने लिखा, ‘मानव रूप में भगवान ही हैं जिन्होंने बच्ची की जान बचाई.’ वाकई जिस तरह से इन दोनों लोगों ने अपनी जान जोखिम में डालकर इस बच्ची को आग से निकाला वो काबिले तारीफ है.