गया में रेल दुर्घटना: सोशल मीडिया पर कब क्या देखने को मिले कह नहीं सकते। कई बार ऐसे वीडियो सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर यूजर्स के भी रोंगटे खड़े हो जाते हैं। हाल ही में बिहार से एक ऐसा दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जिसे जानने के बाद आप भी कहेंगे, ‘जाको राखे सइयां मार सके ना कोई’. दरअसल, गया जिले के तनकुप्पा रेलवे स्टेशन पर पटरी पार कर रही एक महिला के ऊपर मालगाड़ी चढ़ गई, जिसे देख वहां मौजूद लोग भी सकते में आ गए.
इसे भी पढ़ें
हैरान कर देने वाला यह मामला बिहार के गया जिले के टनकुप्पा रेलवे स्टेशन का है. बताया जा रहा है कि महिला टीचर वाराणसी पैसेंजर को पकड़ने आसनसोल स्टेशन आई थी. इस दौरान महिला अप लाइन के लूप में खड़ी मालगाड़ी के नीचे घुसकर पटरी पार करने का प्रयास करने लगी, तभी मालगाड़ी चलने लगी. महिला का ये वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग सांसें रोक रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि जब तक महिला सकुशल बाहर निकल पाती, मालगाड़ी रफ्तार पकड़ चुकी थी. ऐसे में महिला ट्रैक के बीचों बीच पड़ी रही और पूरी मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजर गई. हालांकि, महिला को भी मामूली चोटें आई हैं, लेकिन गनीमत रही कि महिला की जान बच गई। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला को देखने के लिए वहां भीड़ जमा हो गई.
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!