
होली पर बाइक सवारों ने चुराया गाजीपुर का दिल, देखें VIDEO
चौंकाने वाला वायरल वीडियो: बीते दिनों चली गुंडागर्दी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर लोगों का ध्यान खींच रहे हैं. इनमें से कुछ वीडियो आपको जोर-जोर से हंसने पर मजबूर कर रहे हैं तो वहीं कुछ वीडियो ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखों में आंसू आ जाएंगे। हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ बाइक सवार सेल्फी प्वाइंट ‘आई लव गाजीपुर’ का दिल चुराकर भागते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
यहां वीडियो देखें
ये वही अराजक तत्व हैं जिन्होंने सेल्फी प्वाइंट तोड़कर अपनी होली मनाई है। न हेलमेट पहना है और एक बाइक पर 5 लोग सवार हैं, वीडियो में गाड़ी का नंबर भी दिख रहा है. वाहन का नंबर UP61AU8880 है
कृपया इस पर कार्रवाई करें @ghazipurpolice@Adminगाजीपुर@पुलिस को@UPGovtpic.twitter.com/TGrBRBkOfA– निखिल सिंह (@ NikhilS20918965) 9 मार्च, 2023
दरअसल होली के दिन कुछ अराजक तत्व फिजूलखर्ची करते नजर आते हैं, जिसे देखकर गुस्सा भी आता है और हैरानी भी होती है. हाल ही में कुछ ऐसा ही देखने को मिला गाजियाबाद में, जहां कुछ अराजकतत्व खुलेआम चोरी करते नजर आ रहे हैं. अक्सर रंग और अय्याशी में डूबे कुछ लोग होली के नशे में मदहोश होकर सड़क से गुजरते समय सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाते नजर आते हैं, जैसा कि इस वीडियो में देखा जा सकता है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दो बाइक पर सवार कुछ युवक गाजीपुर के सेल्फी प्वाइंट पर दिल के निशान को तोड़कर अपने साथ ले जाते दिख रहे हैं. हैरानी की बात यह है कि उनकी इस हरकत के बाद उन बाइक सवारों को शर्म नहीं आ रही है, बल्कि वे हंस रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर ये वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर गुस्साए यूजर्स इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
@ghazipurpolice कृपया सूचना एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु। @112उत्तर प्रदेश
– यूपी पुलिस (@Uppolice) 9 मार्च, 2023
यूपी पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेते हुए गाजीपुर पुलिस को मामले की जांच के निर्देश दिए हैं. महज 20 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 347.6K व्यूज मिल चुके हैं, जबकि एक हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं.
दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
Desh Ki Baat: शहीदों की पत्नियों को धरने से हटाया, किरोड़ीलाल मीणा को हिरासत में समर्थन
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!