
पाकिस्तान में होली खेलती लड़कियां: देश भर में रंगों के त्योहार होली का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. कहीं हवा में उड़ता गुलाल मौसम को खुशनुमा बना रहा है तो कहीं रंग भरे पानी से लोग लोगों को भिगोते नजर आ रहे हैं. बीते दिन 8 मार्च को पूरे देश में होली मनाई जा रही थी. वहीं, कुछ जगहों पर आज यानी 9 मार्च को होली का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है. विदेशों में भी कई जगहों पर होली खेली जाती है। सोशल मीडिया पर इस तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं, जिसमें देश-विदेश के लोग होली के रंग में सजे नजर आ रहे हैं. हाल ही में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से होली से जुड़ी एक अनोखी तस्वीर सामने आ रही है. वायरल हो रहे इस वीडियो में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में लोग होली खेलते नजर आ रहे हैं.
इसे भी पढ़ें
यहां वीडियो देखें
शीतला मंदिर कराची में परिवार के साथ होली का जश्न।#होलीऑफ़पाकिस्तान#Holidayinपाकिस्तान#सिंधी#हिंदूpic.twitter.com/8twVJccTA7
– कृष्णा ताराचंदानी🇵🇰 (@brajtarini) 7 मार्च, 2023
वायरल हो रहा ये वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है, जहां कुछ लोग मस्ती से होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक मंदिर परिसर नजर आ रहा है, जहां आसपास खड़े लोग होली के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। वीडियो में सलवार-कमीज पहने लड़की ने अपने दोनों हाथों में कलर लगाया हुआ है, जिसे वह एक-एक कर सभी को लगाती नजर आ रही है. इस दौरान वहां कई बच्चे भी मौजूद होते हैं, जो खुशी-खुशी त्योहार मनाते नजर आ रहे हैं. इस दौरान सभी एक दूसरे को होली की बधाई देते नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कृष्णा ताराचंदानी नाम के ट्विटर हैंडल @brajtarini से शेयर किया गया है, जिसे खूब देखा और पसंद किया जा रहा है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘कराची के शीतला मंदिर में परिवार के साथ होली खेली.’ इस वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 14 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर तरह-तरह के गजब रिएक्शन दे रहे हैं. वीडियो में एक शख्स मछली पकड़ने वाली छड़ी या मछुआरे के जाल से नहीं बल्कि धनुष और तीर से मछली पकड़ता दिख रहा है। वीडियो में शख्स का फोकस और तीरंदाजी वाकई काबिले तारीफ है।
दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
ब्रिटेन: सुनक सरकार ने अवैध अप्रवासियों से निपटने के लिए विधेयक पेश किया
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!