Skoda Slavia: Skoda ने अपनी नई कार Skoda Slavia को बच्चों और युवाओं के लिए 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ लॉन्च कर दिया है। इसमें आपको सेफ्टी के साथ साथ लग्जरी और एडवांस फीचर्स भी देखने मिलता हैं तो चलिए जानते हैं इस कार को डिटेल मे।
Skoda Slavia के एडवांस फीचर्स
इस न्यू Skoda Slavia में हमें इलेक्ट्रिक एडजस्ट ड्राईवर और को ड्राईवर सीट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, रेयर एसी वेंट, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, 380W का आठ साउंड स्पीकर, एंट्री पंच फंशन से लैस पैरानोमिक सनरूफ, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेयर पार्किंग सेंसर जैसे एडवांस फीचर्स इस कार में देखने मिलता हैं।
Skoda Slavia की कीमत
Skoda ने अपनी एडवांस 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली कार Skoda Slavia की एक्स-शोरूम कीमत इंडिया में 10.59 लाख रूपये हैं जिसे जब आप खरीदेंगे तो आपको ऑन रोड लगभग 11 लाख रूपये पड़ेगी।
Skoda Slavia का इंजन पावर
इस कार में Skoda ने दो इंजन का ऑप्शन दिया है: पहला 1.0 लीटर तीन सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन जो 115 Ps का हॉर्स पावर के साथ 179 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करती हैं इस इंजन को 6 स्पीड MT और AT गियर बॉक्स से जोड़ा गया हैं वहीं दूसरा 1.5 लीटर चार सिलेंडर TSI पेट्रोल इंजन जो 150 Ps का हॉर्स पावर के साथ 250 Nm का टॉर्क उत्पन्न करती हैं। इस इंजन को 7 DSG गियर बॉक्स से लैस किया गया है।
Skoda Slavia के कलर ऑप्शन
इस कार में कंपनी ने प्रीमियम लुक देने वाली 6 कलर ऑप्शन को शामिल किया है: Candy White, Deep Black, Tornado Red, Carbon Steel, Crystal Blue और Briliant Silver
Skoda Slavia के माइलेज
यह Skoda की नई कार Skoda Slavia जो पांच स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आती हैं वह एक लीटर पेट्रोल में 20 Kmpl का माइलेज निकाल कर देती हैं।
यह भी पढ़ें:-
पहले से एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई न्यू KTM Duke 200
Super Meteor 650 को अपना बनाना हुआ आसान जानें EMI प्लान
70 रूपये में 116 Km की रेंज के साथ आई Bajaj Freedom 125 CNG
KTM का दमदाबा खत्म कर रही स्पोर्ट्स बाइक Yamaha MT-03
1,900 रूपये की मंथली EMI पर Hero की सबसे शानदार बाइक लाए अपने घर