Ducati Streetfighter V4:- दोस्तों हमारे देश में Ducati आज के समय में सबसे बड़ी स्पोर्ट्स बाइक निर्माता और विक्रेता कंपनी है। आज के समय में हर कोई इसे खूब पसंद करता है। परंतु इसी खामी को पूरा करने के लिए कंपनी जल्दी अपनी सबसे किफायती बाइक Ducati Streetfighter V4 को लॉन्च करने वाली है।
Ducati Streetfighter V4 का शक्तिशाली इंजन
Ducati ने इस नई बाइक में अपना 1,103 cc का डेस्मोसेडिसी स्ट्रैडेल इंजन मिलता हैं। जिसे 6-स्पीड गीयर बॉक्स ट्रांसमिशन से जोड़ा गया हैं। जिसकी सहायता से यह बाइक 208 बीएचपी की पावर और 168 एनएम का मैक्सिमम टॉर्क उत्पन्न करता हैं।
Ducati Streetfighter V4 की कीमत
Ducati की 400cc सेगमेंट बाइक इंडियन मार्केट में एक्स-शोरूम कीमत 24.4 लाख रूपये होने वाली हैं। जिसकी वजह से ये बाइक को हर कोई खरीद नहीं पायेगा।
Ducati Streetfighter V4 की दमदार फीचर्स
Ducati Streetfighter V4 में आप सभी को डुकाटी पावर लॉन्च, इलेक्ट्रॉनिक सस्पेंशन, और ऑटो-कट टर्न इंडिकेटर, मैनुअल गियरबॉक्स, 17 लीटर का फ़्यूल टैंक, LED हेडलाइट और DRL, हल्का, मोनोकॉक चेसिस, यूएसडी फ़ोर्क और पीछे की तरफ़ मोनोशॉक भी देखने को मिलेगा।
Ducati Streetfighter V4 का माइलेज और टॉप स्पीड
Ducati Streetfighter V4 इंडियन मार्केट में एक दमदार बाइक होने वाली हैं। जो एक लीटर पेट्रोल में आपको 13.15 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसके साथ ही इस बाइक की टॉप स्पीड 299 किलो मीटर प्रति घंटा का होने वाला हैं।
Ducati Streetfighter V4 कब होगी लॉन्च
इंडिया मार्केट में Ducati Streetfighter V4 बाइक 2025 के जनवरी महीने के 12 तारिक को लॉन्च होने वाली हैं। जो की आते ही मार्केट में बहुत ज्यादा तहलका भी मचाने वाली है।
यह भी पढ़ें:-
650 cc का दमदार इंजन और कहर ढाने वाला लुक के साथ आई Kawasaki Versys 650 बाइक
KTM 250 SX-F: एडवेंचर को और भी मजेदार बनाने आने वाली है KTM की नई बाइक
गरीबों को मौज कराने आने वाली है Hero Karizma XMR 250 बाइक, जाने लॉन्च डेट
डंके की चोट पर इंडियन मार्केट में पेश हुई न्यू Honda CB750 Hornet, जाने फूल डिटेल
BENELLI 752 S हाइब्रिड बाइक से उठा पर्दा, लॉन्च से पहले जानिए सभी डिटेल्स