
गिरिडीह के बिरनी थाना क्षेत्र के बरवाचातर गांव में तीन दिन पहले हुई फायरिंग मामले में बिरनी पुलिस ने खुलासा किया है. इस मामले में सरिया बगोदर के एसडीपीओ नौशाद आलम ने बताया कि फायरिंग का यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है.
पुलिस ने जिन दो अपराधियों को गिरफ्तार किया है उनके नाम बिरनी थाना क्षेत्र के तैतरिया सलायडीह गांव निवासी सद्दाम अंसारी और बेलटांड़ गांव निवासी उमेश पासवान हैं. गिरफ्तार दोनों अपराधियों के पास से पुलिस ने सुतली में लिपटी विस्फोटक सामग्री, दो खोखे सहित एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है.