TVS RTX D4 Engine: TVS ने Motosoul Festival में अपना नया निर्मित इंजन को रिवील कर दिए हैं। जिसमें शनदार पावर और बेहतरीन परफॉमेंस देने की क्षमता हैं। यह इंजन टीवीएस की कई सारे अपकमिंग बाइक में देखने मील सकता हैं। तो आईए जाने इस इंजन को डीटिल में।
TVS RTX D4 Engine डिटेल
यह टीवीएस का नया इंजन 299 सीसी का हैं। जिसको सिंगल सिलेंडर लिक्विड कोल्ड DOHC 4 Valve सेटअप में लाया गाया हैं। जिससे यह किसी भी बाइक में लगने के बाद 34 Bhp के साथ 9,000 rpm का पावर और 28.5 Nm के साथ 7,000 rpm का टॉर्क जेनरेट करता हैं। इसके साथ यह जिस भी बाइक में आएगी उसमे आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स के साथ बीडीरेक्शन क्विक शिफ्टर मिलेगा। जिससे बाइक और भी अच्छा परफॉमेंस दे पाएगी।
TVS RTX D4 Engine की खूबियां
इस इंजन की खसिया इसका डिजाइन हैं। जो काफी जबर्दस्त लगता हैं। यह इंजन Downdraft की मदद से अधीक से अधीक रेव्स भेजने में सहायक होता हैं। इसके अलावा यह ड्यूल ऑयल पम्प और स्प्लिट चैंबर crankcase से Lubrication को बढ़ाने में मददगार होता हैं। इस इंजन ठंडा रखने के लिए ड्यूल कूलिंग जैकपोर्ट चैंबर दिया गया हैं।
यह भी पढ़ें:- Aura का सिटी पीटी गुल करने आ रही हैं 2025 Maruti Suzuki Alto, जाने विस्तार में..
किस-किस बाइक में आएगी यह Engine
इस जानकारी की खबर अभी तक कंपनी ने किसी भी संस्था के साथ शेयर नहीं किया हैं। लेकिन बहुत जल्द ही इसकी जानकारी भी कंपनी द्वारा दे दी जाएगी।
यह भी पढ़ें:- 1.55 लाख के छुट पर Tata बेच रही हैं Tata Punch, जाने डिस्काउंट डिटेल