TVS iQUBE S: इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटर, इलेक्ट्रिक स्कूटर जिस कंपनी को देखो वही अपनी नई ईवी स्कूटर को लॉन्च करने की तैयारी में हैं। पर कोई भी इन स्कूटर की कीमत को कम करने पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी बात को ध्यान में रखकर टीवीएस ने अपनी स्कूटर के नए फाइनेंस प्लान को जारी कर दिया है। जिसमे आप कम से कम बजट पर भी अपने लिए iQUBE स्कूटर को घर लेकर आ सकते हैं।
यह इलेक्ट्रिक दो पहिया आपके रोजाना के कार्यो को आसान बनाता है। इस स्कूटर से आप अपने ऑफिस, बाजार या किसी भी समय अपने दोस्तों के अपने शहर के चौक चौराहे पर घूमने निकल सकते हैं। इस स्कूटर को अब मात्र 13,999 रूपये के डाउन पेमेंट पर अपने गरीब खाना में लेकर आ सकते हैं। तो आईए जानते हैं इसके आगे की प्रक्रिया।
TVS iQUBE S का EMI प्लान
अगर आप कम आमदनी वाले घराने से आते हैं और आपके पास बजट की थोड़ी कमी हैं तो आपको परेशानी उठाए की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि टीवीएस की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप महज 13,999 के डाउनपेमेंट के बाद अपने घर लेकर आ सकते हैं। जिसके बाद शोरूम वाले बाकी बचे पैसों का लोन करवाएंगे जिसके बाद आपको 9.7 प्रतिशत के व्याज दर पर 3 वर्ष के लिए 3,385 रूपये का मंथली ईएमआई भरना होगा ।
यह भी पढ़ें:- Year End Sale ऑफर पर 25,000 ऑफ में खरीदें KTM Duke 250 को आज ही
TVS iQUBE S का बैटरी परफॉमेंस
इस स्कूटर को आपके काम को करने में बेहतरीन परफॉमेंस का योगदान करने के लिए इसमें 3.2 किलो वाट की बैटरी पैक इसमें शामिल की गई है जो लिथियम आयन से लैस हैं। जिसकी वजह से यह ईवी स्कूटर एक जबर्दस्त परफॉमेंस निकाल कर देती हैं। इस स्कूटर को चार्ज करने के लिए इसमें एक क्विक फास्ट चार्जर भी मिलता हैं जिससे यह स्कूटर 2.4 घंटे में 0 से 100% चार्ज हो जाती हैं। उसके बाद यह इलेक्ट्रिक स्कूटर आपको 100 किलो मीटर का रेंज निकाल कर देती हैं वो भी 90 किलो मीटर की टॉप स्पीड पर।
यह भी पढ़ें:- Kia Syros में जानें कितना है एडवांस फीचर्स और पावर
TVS iQUBE S की कीमत
अगर बात इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत की करे तो यह इंडियन मार्केट में आपको एक्स शोरूम 79,999 रूपये में आती हैं। जो Ola, Bajaj और TVS जैसी कंपनी की इलेक्ट्रिक स्कूटर से थोड़ा सस्ता हैं।
यह भी पढ़ें:- मात्र 9,999 रुपए की कीमत पर अपने घर लेकर आए Royal Enfield Classic 350 बाइक
TVS iQUBE S का फीचर्स
टीवीएस ने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई एडवांस फीचर्स से लैस किया हैं। जिसमे स्मार्ट एलईडी हेड लाइट के साथ DRLs लाइट, 7 इंच का मल्टी फंशनल टच स्क्रीन कंसोल जिसमें म्यूजिक प्लेयर, नेविगेशन, मैप टैरकिंग और स्कूटर की अन्य जानकारी देख सकते है । इसके अलावा इसमें HMI कंट्रोल, 32 लीटर का बूट स्पेस, R12 ट्यूब लेस टायर के साथ डिस्क ब्रेक रेयर में भी R12 ट्यूब लेस टायर के साथ ड्रम ब्रेक जैसे फीचर्स इसमें शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:- Bajaj Chetak 3501 vs Ola S1 Pro: जानिए किसमे में है अधिक पावर और रेंज