TVS Apache 160 2v: अभी के वक्त पर भारत का बच्चा बच्चा स्पोर्ट्स बाइक का शौकीन हो रहा हैं। इसी को अपना फायदा देखकर TVS अपनी बाइक Apache 160 2v पर एक धमाका छुट का ऐयालान कर कर दिया हैं। जिसमे आप इस बाइक को अब मात्र 3,000 देकर बाकी का मंथली ईएमआई में भुगतान करना होगा। तो अब आइए इसे जानते हैं विस्तार में….
TVS Apache 160 2v की कीमत
इस स्पोर्ट्स बाइक की अगर आप भाव तोल करो तो इसकी इंडियन मार्केट में ऑन रोड कीमत 1.46 लाख रूपये ऑन रोड हैं। लेकीन अगर इसकी टॉप मॉडल की कीमत की बात करें तो वो आपको 1.59 लाख 432 रूपये पड़ती हैं। जो एक कम कीमत पर बेस्ट ऑप्शन भी साबित होती हैं।
TVS Apache 160 2v का EMI प्लान
अगर आपकी भी पहली पसंद अपाचे 160 2v हैं और आप इसको अपना बनाना चाहते हैं पर आपके पास प्रयाप्त पैसे नहीं हैं तो आप चिंता ना करें क्यूंकि टीवीएस ने नए साल के आगमन पर इसकी EMI कॉस्ट को मात्र 3,000 रूपये का कर दिया हैं । जिसके बाद बाकी बचे पैसों को आप 9.3% के इंट्रेस्ट रेट पर 36 माह तक भरना होगा।
TVS Apache 160 2v का मेंटेनेंस
अपाचे एक 160 सीसी सेगमेंट की सबसे धुरंधर बाइक हैं। जो आपको एक अच्छी राइड और और दमदार पावर निकाल कर देती हैं। इसके बावजूद इसका मेंटेनेंस का खर्च 1300 से 1500 का ही बैठता हैं। यही वजह है की इस स्पोर्ट्स बाइक को लोग अधिक खरीदते हैं।
यह भी पढ़ें:- कम से कम कीमत पर लेना चाहते हैं स्कूटर तो Rusi Flash 150 X को एक बार जरुर आजमाए !
TVS Apache 160 2v का परफॉमेंस इंजन
इस स्पोर्ट्स बाइक की इंजन परफॉमेंस की बात करें तो इसमें आपको 159.7 सीसी का सिंगल सिलेंडर एयर कोल्ड SI इंजन दिया गया हैं। जिसकी वजह से यह बाइक 16 Ps का पावर और 14 Nm का टॉर्क पैदा करता हैं। जिससे यह किसी भी प्रकार की सड़क पर किसी तरह की प्रस्तिथि में बड़े आसानी से सफर कर लेता हैं। जो इसको किफायती और पावर फुल बनाती हैं।
यह भी पढ़ें:- लड़कियों की नई सहेली बनने आ रही हैं Bajaj Chetak EV स्कूटर
TVS Apache 160 2v का माइलेज
टीवीएस की यह स्पोर्ट्स बाइक एक स्पोर्ट्स बाइक होने के बाद भी आपको एक लीटर ईंधन में 48 से 50 किलो मीटर तक का माइलेज निकाल कर दे देता हैं। जिसकी वजह से इस बाइक को लोग और भी अधीक खरीदते हैं।
TVS Apache 160 2v का फीचर्स
इस स्पोर्ट्स बाइक की अगर आप फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको सिंगल एबीएस चैनल, LCD डिजीटल स्पीडोमीटर, टर्न बाई टर्न इंडीकेटर, फुल एलईडी लाइट सेटअप, स्पोर्टी हैंडल बार, फ्रंट में टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, बैक में मोनोट्यूब शॉक, सिंगल स्प्लिट सीट जैसे फीचर्स उपलब्ध मिलते हैं। जिससे यह स्पोर्ट्स बाइक राइड के दौरान हर वह सुविधा आप तक पहुंचती हैं जिसकी आपको उस समय आवश्कता होती हैं।
यह भी पढ़ें:- Punch EV की शान गिराने आ रही हैं Toyota Urban Cruiser EV कार
TVS Apache 160 2v का आकर्षित कलर ऑप्शन
इस किफायती स्पोर्ट्स बाइक को और भी धांसू और दमदार बनाने के लिए इसमें 6 कलर ऑप्शन को शामिल किया हैं। Pearl सफेद, मट्टे रेड, ग्लॉस ब्लैक, T Grey, ग्लाॅस रेड और आखरी मैट ब्लू । जिसकी वजह से यह बाइक और भी अधिक आकर्षित और स्टाइलिश लगती हैं।
यह भी पढ़ें:- 7,695 की मंथली ईएमआई पर आज ही अपने घर लाए Triumph Speed T4
- BE 6E के छक्के छुड़ाने नए साल में आ रही हैं Hyundai Creta EV, फुल डिटेल जानकारी
- स्पोर्टी डिजाइन और लग्जरी फीचर्स के साथ मार्केट में आ रही हैं Honda Civic, जाने लॉन्च डेट
- Triumph Speed T4 को ख़रीदना हुआ बच्चों का खेल, कीमत में आई गिरावट जानें डीटेल
- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !
- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर