Triumph Speed T4: आगर आप भी अपने लिए एक स्पोर्ट्स बाइक लेना का विचार बना रहे हैं। तो आपका सपना बहुत जल्द पूरा होने वाला हैं क्यूंकि ट्रायंफ ने इसकी कीमत में एक जोरदार गिरावट का फरमान जारी किया हैं।। जिसमें इसकी कीमत में कमी आई हैं।
Triumph Speed T4 की पावर फुल इंजन
इस स्पोर्ट्स बाइक में एक दमदार इंजन लिक्विड कोल्ड 398.15 सीसी सिंगल सिलेंडर इंजन को शामिल किया हैं। जिसके साथ इसमें आपको 6 स्पीड गियर बॉक्स भी मिलता हैं। जिसके कारण से यह बाइक 140 किलो मीटर की टॉप स्पीड और 35 किलो मीटर का माइलेज निकालती हैं। इसका कारण इलेक्ट्रिक फ्यूल इंजेक्शन हैं। इन्हीं के सहारे यह स्पोर्ट्स बाइक आपको एक लंबे और आरामदायक सफर का अनुभव देने में सक्षम रह पाती है ।
Triumph Speed T4 की कीमत
ट्रायंफ एक कम से कम कीमत पर स्पोर्ट्स बाइक बनने वाली कंपनियों के सूची में आती हैं। इस स्पोर्ट्स बाइक की कीमत भारतीय बाजार में 1.99 लाख रूपये एक्स शोरूम हैं। लेकिन यदि आप इसका ऊपर का मॉडल लेते है तो कीमत थोड़ी बढ़ भी सकती हैं। लेकिन आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इसपर अभी एक सेल का आगमन हुआ हैं। तो आईए उसे जानते हैं विस्तार में।
यह भी पढ़ें:- जोरदार पावर और 700 सीसी इंजन के साथ मिडिल क्लास फैमिली का सहार बनने आई Maruti Cervo कार
Triumph Speed T4 का Year End Sale ऑफर
यह स्पोर्ट्स बाइक भारत की सबसे सस्ती बाइक में सुमार हैं । जिसपर अभी 18,000 रूपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है तो यदि आपको एक सस्ती और किफायती स्पोर्ट्स बाइक खरीदना है तो आप एक बार इसको देख सकते है। यह ऑफर इसपर 31 दिसंबर 2024 तक ही सीमित हैं। इसके बाद आपको इसपर किसी प्रकार का कोई डिस्काउंट का लाभ नहीं मिलेगा।
Triumph Speed T4 का डिमेंशन
इस स्पोर्ट्स का डिमेंशन में 170 MM का ग्राउंड क्लीयरेंस, 1406 MM का व्हेल बेस, 806 MM का सीट हाईट, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, 110/70-17 का फ्रंट टायर, 140/70-17 का बैक टायर मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- नए साल के शुरुआती दिन से ही Ather Rizta स्कूटर की कीमत में हो सकती हैं बढ़ोतरी !
Triumph Speed T4 के सुरक्षा फीचर्स
यह एक बेहतरीन परफॉमेंस के साथ सुरक्षित सुविधाओं के साथ भी आती हैं। जिसमें आपको 43 MM का फ्रंट टेलीस्कोपिक सस्पेंशन, रेयर मोनोशॉक, 300 MM का फ्रंट सिंगल डिस्क ब्रेक, 230 MM का रेयर सिंगल डिस्क ब्रेक, ड्यूल ABS चैनल, हाईब्रिड स्पाइन प्रीमीटर फ्रेम, फुल व्हाइट एलईडी लाइट सेटअप देखने मिलता हैं।
यह भी पढ़ें:- TFT डिजिटल डिस्प्ले और 120 किलोमीटर की रेंज के साथ मार्केट में आई Warivo CRX स्कूटर