होली पर पैदल चल रही बुजुर्ग महिला को डीएसपी ने सरकारी गाड़ी में दी लिफ्ट, गृह विभाग ने शेयर किया VIDEO

होली के दिन डीएसपी ने बुजुर्ग महिला को गांव से छोड़ा, मिठाई खिलाई
ग्वालियर डीएसपी संतोष पटेल वायरल वीडियो: मध्य प्रदेश पुलिस के एक अधिकारी ने मानवता की मिसाल कायम कर दिल दहला देने वाला काम किया है। ग्वालियर के डीएसपी संतोष पटेल वैसे तो अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं, लेकिन हाल ही में उनके एक कारनामे की तारीफ मध्य प्रदेश का ही गृह विभाग कर रहा है. दरअसल, मध्य प्रदेश के गृह विभाग ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें डीएसपी संतोष पटेल पैदल चल रहे एक बुजुर्ग दंपति को लिफ्ट देकर गांव ले जाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में बुजुर्ग दंपति से बात कर रहे डीएसपी की बातें सुनकर आपका भी दिल खुश हो जाएगा.
इसे भी पढ़ें
यहां वीडियो देखें
खाकी बनी मददगार…#होली ग्वालियर, घाटीगांव के लोग जिस दिन गुजर रहे थे उस दिन वाहन नहीं चलने के कारण एक बुजुर्ग दंपती हाईवे पर पैदल जा रहे थे. #डीएसपी श्री संतोष पटेल की आँख लग गयी। उन्होंने अपनी गाड़ी रुकवाई और दंपती को बिठाया और अपने गांव ले गए। #जनसम्पर्क एमपीpic.twitter.com/KlWZO5Su0T
— गृह विभाग, एमपी (@mohdept) 8 मार्च, 2023
ग्वालियर के घाटीगांव थाना क्षेत्र में एसडीओपी के पद पर तैनात संतोष पटेल कभी किसी को संविधान का पाठ पढ़ाते नजर आते हैं तो कभी वीडियो में बच्चों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी करना सिखाते नजर आते हैं. . हाल ही में संतोष पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद उनकी काफी तारीफ हुई थी. दरअसल उस वीडियो में यह अधिकारी अपने गांव गया और अपनी मां से उनकी मातृभाषा में बात की. अब एसडीओपी सर का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गौरतलब है कि बुधवार को होली और महिला दिवस था। होली के दिन वाहन नहीं मिलने के कारण एक बुजुर्ग दंपत्ति हाईवे पर पैदल जा रहे थे. वहां से गुजर रहे डीएसपी संतोष पटेल ने गरीब दंपति की मदद करते हुए उन्हें अपने वाहन में बिठाया और चलती गाड़ी में खूब बातें कर उन्हें उनके गंतव्य तक पहुंचाया और वीडियो भी बनाया. गाड़ी से उतरने से पहले बुढ़िया ने इस पुलिस अधिकारी को आशीर्वाद दिया और कहा, ‘लाला किराया लो..’ एसडीओपी संतोष पटेल ने मुस्कुराते हुए बुजुर्ग महिला को महिला दिवस की बधाई दी और फिर उसे मिठाई खिलाकर उसका मुंह मीठा कराया. पुलिस अधिकारी के इस व्यवहार को देखकर बुजुर्ग महिला ने उन्हें आशीर्वाद दिया। एसडीओपी संतोष पटेल ने इस दौरान का वीडियो अपने सोशल एकाउंट पर पोस्ट किया, जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो को गृह विभाग ने अपने हैंडल @mohdept से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है, ‘खाकी बनी मददगार… #घाटीगांव, ग्वालियर, ग्वालियर, घाटीगांव के डीएसपी संतोष पटेल, गुजरे दिन वाहन नहीं होने के कारण हाईवे पर पैदल जा रहे थे बुजुर्ग दंपती होली का। देखते ही देखते उसने अपनी गाड़ी रोक दी और दंपति को बैठाकर अपने गांव ले गए। 1 मिनट 4 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 174K बार देखा जा चुका है, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं.
दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
कपिल सिब्बल का ‘इंसाफ के सिपाही’ कैंपेन शुरू, कहा- धर्म और जाति के आधार पर अन्याय नहीं होना चाहिए
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!