
सोशल मीडिया पर आए दिन कई गुदगुदाने वाले वीडियो और फोटो वायरल होते रहते हैं. लेकिन कई बार मोबाइल की स्क्रीन को स्क्रॉल करते हुए कुछ ऐसी पहेली मिल जाती है, जिसे समझने में पसीने छूट जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसी तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसका जवाब तो मास्टर ही देंगे। तो चलिए आपको भी दिखाते हैं वो तस्वीर जिसमें इमली तो दिख रही है, लेकिन हिंट के लिए आपको बता दें कि ये जलेबी है. अब समझ में आया तो जानो।
इस फल के बारे में कम ही लोग बता पाएंगे pic.twitter.com/eWvALP4vMJ
– सोनाली शुक्ला (@ सोनाली_S2) फरवरी 23, 2023
इसे भी पढ़ें
यह जलेबी की पहेली जलेबी की तरह गोल होती है
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है। दरअसल इस तस्वीर में दिख रहे इमली जैसे फल ने लोगों के होश उड़ा दिए हैं. इस तस्वीर को सोनाली शुक्ला नाम के ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। इस तस्वीर को ध्यान से देखें तो पेड़ पर लटका यह हरा और हल्का लाल रंग का फल इमली जैसा लगता है। तस्वीर शेयर करते हुए लोगों से इस फल का नाम पूछा गया है. तभी कमेंट सेक्शन पर एक के बाद एक लोगों के जवाबों की झड़ी लग गई। तो अब आप भी जानना चाहेंगे कि इस फल का नाम क्या है और हम इस इमली जैसे फल को जलेबी क्यों कह रहे हैं। दरअसल इस फल का नाम जंगल जलेबी है जिसे कई लोग विलायती इमली के नाम से भी जानते हैं। यह फल खाने में बहुत ही स्वादिष्ट और सेहतमंद भी होता है।
कमेंट सेक्शन में जवाबों की झड़ी लग गई।
सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई इस तस्वीर को जब लोगों ने देखा तो पहेली सुलझाने में लग गए। किसी ने इसे जंगल जलेबी कहा तो किसी ने विदेशी इमली। वहीं यूजर ने कमेंट बॉक्स पर लिखा कि ये पेड़ पर लगी जलेबी है। वहीं कुछ यूजर्स ने बताया कि गुजरात में इसे गिरास इमली कहते हैं तो कुछ इसे गंगा इमली के नाम से भी जानते हैं। अब जब आपको जलेबी और इमली का खट्टा-मीठा कॉम्बिनेशन मिलेगा तो यकीनन किसी को भी अपने बचपन के दिन याद आ जाएंगे.
दिन का विशेष रुप से प्रदर्शित वीडियो
भारत में छह में से एक जोड़ा बांझपन का शिकार है
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!