Toyota Camry: Toyota अब प्रीमियम सेडान कार के मार्केट में तबाही मचने का इरादा बना चूका हैं। जिसमें आपको Toyota के सबसे अधीक एडवांस सुविधा और पावर मिलने वाला हैं। इसके अलावा इसमें आपको नया आइकॉनिक डिजाइन के साथ फ्रेस लुक मिलता हैं। तो आईए इस लेख से जानें इस सेडान कार को विस्तार में….
Toyota Camry कब होगी इंडिया में Launch
इस लग्जरी सेडान कार को टोयोटा इंडियन मार्केट में 2024 के माह दिसंबर में लॉन्च करेंगी। यह कार टोयोटा केमरी की 9th जेनरेशन कार हैं। जो इंडियन मार्केट में लग्जरी सेडान कार के रूप में आएगी।
Toyota Camry का नया पावरफुल इंजन
इस अपकमिंग कार की पावर की बात करें तो इसमें आपकों 2.5 लीटर का पैट्रोल इंजन मिलने वाला हैं। जिसे माइल्ड हाइब्रिड टेक्नालॉजी से लैस किया गया हैं। जिसकी वजह से यह 178 Bhp का पावर और 221 Nm का पीक टॉर्क उत्पन्न करता हैं। जिसकी सहायता से यह महज चन्द सेकेंड में 0 से 100 की स्पीड पकड़ लेती हैं। इसके साथ ही यह सबसे पॉवरफुल सेडान कार की सूची में भी आ जाती हैं।
Toyota Camry का इंटिरियर फीचर्स
इस कार को इंटिरियर से काफी शनदार और जबर्दस्त तरीके से सजाया गया हैं। जिसमें आपको 12.3 इंच का इंफोमेनेट सिस्टम, पैरानोमिक सनरूफ के साथ वॉइस असिस्टेंट सिस्टम, JBL ब्रांड का फुल साउंड सिस्टम, वेंटीलेटेड सीट, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, क्रूज कंट्रोल सिस्टम, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल सीट जैसे फीचर्स इसमें मिलता हैं। जिसकी वजह से यह कार एक लग्जरी सेगमेंट में आ जाती हैं।
यह भी पढ़ें:- टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
Toyota Camry का एक्सटीरियर फीचर्स
इस सेडान कार को जीतना अंदर से उतना ही बहार से भी सुवीधा जनक बनाया गया हैं। जिसमें आपको स्लीकर एथेलेट्स डिजाइन के साथ होनीकॉम्बो ग्रिल, ड्यूल अटैच एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी DRLs मिलता हैं, बैक में C शेप एलईडी बैक टेल लाइट के साथ ड्यूल टोन फिनिश मिलता हैं। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS जैसे एक्सटीरियर सुविधाएं मौजुद हैं।
यह भी पढ़ें:- Defender का The End करने मार्केट में पेश होने वाली हैं Hyundai Palisade एसयूवी
Toyota Camry का किससे है मुकाबला
Toyota की अपकमिंग सेडान कार Toyota Camry इंडियन मार्केट में Skoda Superb जैसी टॉप क्लास सेडान कार को चुनौती देगी।
Toyota Camry की कीमत
अगर आप इस कार की कीमत की बात करें तो यह कार भारतीय बाजार में 45 से 48 लाख रूपये एक्स शोरूम की कीमत में आएगी। इतना महंगा होने के बाद भी यह सेडान विश्व की सबसे अधीक बिकने वाली सेडान कार में से एक हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर चाहिए स्पोर्ट्स बाइक, आज ही खरीदें KTM Duke 200, जाने डिटेल
- Toyota की नई लग्जरी सेडान कार Toyota Camry इंडिया में करेगी एंट्री !
- टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
- Defender का The End करने मार्केट में पेश होने वाली हैं Hyundai Palisade एसयूवी
- सस्ती कीमत पर चाहिए स्पोर्ट्स बाइक, आज ही खरीदें KTM Duke 200, जाने डिटेल
- फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार