Toyota Camry:- क्या अगर आपको भी एक ऐसी कार की तलाश हैं जो की स्टाइलिश फीचर्स, शक्तिशाली इंजन और साथ ही आरामदायक इंटीरियर के साथ मार्किट में आती हो अगर हां, तो Toyota Camry 2024 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।
Toyota Camry का न्यू इंटीरियर फीचर्स
शानदार फीचर्स के साथ ही इस कार में हमे बहुत से न्यू इंटीरियर फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमे 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफ़ोटेनमेंट सिस्टम, 12.3-इंच ड्राइवर डिस्प्ले, पावर स्टीयरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), एयर कंडीशनर, ड्राइवर और पैसेंजर एयरबैग, इंजन इमोबिलाइज़र, सेंट्रल लॉकिंग, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक और चाइल्ड सेफ़्टी लॉक जैसे फीचर्स शामिल है।
Toyota Camry का आकर्षक डिजाईन
बहुत से न्यू इंटीरियर फीचर्स के साथ हम सभी कोई को बहुत से एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। जिसमे कंपनी ने शार्प नोज़ सेक्शन और U-आकार के LED DRLs, LED हेडलाइट्स और स्लीकर ग्रिल, ब्रॉड एयर इनटेक, आकार वाला फ़्रंट बम्पर, सुव्यवस्थित रूफ़लाइन और स्कल्प्टेड बॉडी, डुअल-टिप एग्ज़ॉस्ट और TNGA-K प्लेटफ़ॉर्म जैसे फीचर्स का इस्तेमाल किया है।
Toyota Camry का न्यू कलर ऑप्शन
आकर्षक फीचर्स के साथ आप सभी कोई को इस कार में बहुत से कलर ऑप्शन भी देखने को मिलेंगे। जिसमे सीमेंट ग्रे, एटीट्यूड ब्लैक, डार्क ब्लू, इमोशनल रेड, प्लैटिनम वाइट पर्ल और प्रेशियस मेटल जैसे आकर्षक कलर ऑप्शन भी शामिल है। जो की इस कार को आकर्षक लुक देने में मदद करता है।
Toyota Camry की कीमत
न्यू इंटीरियर फीचर्स, आकर्षक डिजाईन और न्यू कलर ऑप्शन के साथ ये कार हम सभी कोई के बजट में होने वाली है। कंपनी ने इस कार की कीमत मात्र 48 लाख रुपये एक्स शोरोम रखी है। साथ ही ये कार में हम सिंगल वेरिएंट के साथ मार्केट में दिखने वाली है।
इसे भी पढ़े:-
टर्बो डीजल इंजन और धांसू फीचर्स के साथ सस्ती कीमत पर मील रही हैं Hyundai Alcazar एसयूवी
फ्यूचरिस्टिक डिजाइन और लग्जरी इंटिरियर के साथ आई न्यू Maruti WagonR कार
अच्छा खाश डिस्काउंट के साथ Hyundai Creta बिक रही हैं मार्केट, जल्द देखें नहीं होगी देर
क्लासी फीचर्स और कई आधुनिक Ai सुविधाओं के साथ आई न्यू Maruti Suzuki Brezza