Fortuner Legender: Toyota ने भारत में सबसे ज्यादा पसंद की जानें वाली एसयूवी Toyota Fortuner Lagender का ऑटोमैटिक वर्जन Fortuner Legender 4 WD टॉप मॉडल को इंडिया में लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी टोयोटा की एक ऑटोमेटिक एसयूवी होने वाली हैं जिसे Toyota ने कुछ समय पहले ही लॉन्च किया है।
Toyota Fortuner Lagender के फीचर्स
Toyota ने इस एसयूवी को एडवांस टेक्नोलॉजी से लैस करने के लिए इसमें फ्रंट में पहले की तरह ही स्पोर्टी डिजाइन, रिवाइस्ड बंपर, ड्यूल टोन एलॉय व्हील जिससे इसके लुक काफ़ी बेहतरीन हो जाता हैं, वायर लेस चार्जिंग पोर्ट, JBL का 8 साउंड सिस्टम, टच स्क्रीन इंफोमेंट सिस्टम, GR टर्न सस्पेंशन जैसे और भी हिडेन एडवांस फीचर्स आपको इस नई Legender में देखने को मिलता हैं।
Toyota Fortuner Lagender का इंजन
Toyota की यह एसयूवी इंडिया में नेताओं की पसंद और ऑफ-रोडिंग के लिए जानी जाती हैं इसी कारण से इसमें आपको 2.8 लीटर टर्बो डीजल इंजन मिलता हैं जिससे यह एसयूवी 205 PS का हॉर्स पावर के साथ 500 NM का टॉर्क जेनरेट करती हैं।
Toyota Fortuner Lagender की कीमत
इस एसयूवी की इंडिया में एक्स-शोरुम क़ीमत 43 लाख से लेकर 46.49 लाख रूपये तक जाती हैं। इसका कारण यह है की यह एसयूवी एक जापानी कंपनी के द्वारा निर्मित है इसी कारण से जब इसे इंपोर्ट किया जाता जिसके टैक्स के कारण इसकी कीमतों में दोगुनी बढ़ोतरी हो जाती हैं।
यह भी पढ़ें:-
स्मार्ट और एडवांस फीचर्स के साथ लॉन्च हुई New Scorpio Classic S11
Wrangler को शर्मसार करने आ रही हैं Thar Roxx Monster
Harrier को घुटनों पर लाने के लिए Nissan ने लॉन्च किया अपनी नई Nissan Kicks
Fortuner का पर काटने बहुत जल्द आ रही हैं Ford Endeavour Tremor