Toyota Innova Hycross: Toyota की बेहतरी एसयूवी में से एक Innova Hycross की कीमतों में गिरावट देखने को मिलीं है। मिली जानकारी के अनुसार इस एसयूवी की कीमत टाटा की करो के कारण गिरी है। तो आईए जानते हैं की इस एसयूवी की कीमतों कितने का हुआ हैं इजाफा।
Toyota Innova Hycross फीचर्स
Toyota की इस एसयूवी में आपकों सभी लाईट एलईडी मिलते हैं, 8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटो डिम्मिंग IRVM, सुरक्षा के खातिर ड्राइवर और उसके बगल में दो एयर बैग्स, 360 डिग्री कैमरा, फ्रंट पार्किंग सेंसर, TPMS, पैरानोमिक सनरूफ, ड्यूल जोन एसी, JBL के 9 साउंड स्पीकर सेटअप, सेकंड रो पावर ओटोमन सीट्स जैसे लाज़वाब फीचर्स आपकों इस टोयोटा की एसयूवी में मिलता हैं।
Toyota Innova Hycross की कीमत ओर कितनी आई है गिरावट
Toyota Innova Hycross की कीमत एक्स शोरूम 25.3 लाख रूपये हैं जो अब गिर कर 21 लाख रूपये एक्स शोरूम हो चुकी हैं। इसका कारण टाटा की आगमी कार टाटा कर्व है टाटा के लॉन्चिंग से पहले ही मार्केट में उसकी डिमांड बढ़ने लगा गई हैं जिसके कारण दुसरी कंपमी की करो की कीमतों पर असर पड़ा है। इसी में टोयोटा की एसयूवी Innova Hycross भी शामिल हो गई।
Toyota Innova Hycross इंजन
इस एसयूवी में टोयोटा ने आपनी दमदार इंजन 2.0 लीटर 4 सिलेंडर इंजन को फीचर किया है। जिसकी हेल्प से यह एसयूवी 188 Ps के साथ 6600 rpm का हॉर्स पावर और 208 Nm के साथ 5200 आरपीएम का टॉर्क पैदा करती हैं। इस एसयूवी की टॉप स्पीड 160 किलो मीटर प्रति घंटे हैं।
यह भी पढ़ें:-
सबको अपनी फीचर्स से हैरान करने आ रही हैं महिंद्र की Thar Roxx
MG की इलेक्ट्रिक कारों को मजा चखाने टाटा लेकर आई अपनी इलेक्ट्रिक कार Tata Nano EV
585 किलोमीटर की कंटाप रेंज और भौकाल फीचर्स के साथ लॉन्च हुई Tata की Tata Curvv EV
शानदार रेंज और दमदार प्रदर्शन के साथ भारत में दाखिल होने जा रही है Maruti WagonR Electric
खरीदनी है EV कार नहीं दिख रहा कोई ऑप्शन, यह कार बजट में भी साथ ही 461 की देती है रेंज