Toyota HyRyder 7-Seater: टोयोटा कंपनी भारत में एक से एक कारों को लॉन्च कर रही है, हाल ही में कंपनी ने अपनी HyRyder को लॉन्च किया है। जिसे भारत में खूब पसंद किया गया और खूब लॉगिन द्वारा ख़रीदा भी गया है, इसलिए अब टोयोटा कमपनी अपनी इस 5 सीटर HyRyder का 7 सीटर वेरिएंट लाने जा रहा है।
Toyota HyRyder 7-Seater में 7 लोगों के बैठने के लिए सीट्स होगी, जो की 5 सीटर Toyota HyRyder से थोड़ी सी लम्बी और बड़ी होगी। चलिए डिटेल्स में जानते है की Toyota HyRyder 7-Seater में क्या कुछ स्पेशल फीचर्स मिल जायेंगे और कैसे ये एक बढ़िया MUV कार हो सकती है।
Toyota HyRyder 7-Seater
Toyota HyRyder 7-Seater एक टोयोटा की तरफ से आने वाली MUV कार होगी, जिसमे आपको पहले से आ रही Toyota HyRyder से बढ़िया फीचर्स और स्पेस देखने को मिल जायेगा। हलाकि इस कार में आपको माइलेज थोड़ा कम मिलेगा लेकिन फीचर्स की मामले में ये कार फोर्टनेर और इन्नोवा से कई गुना आगे होगी।
Read Also:- Maruti Suzuki Brezza CBG कल नई दिल्ली ग्लोबल एक्सपो 2024 में करेगी अपना डेब्यू
Toyota HyRyder 7-Seater के फीचर्स
Toyota HyRyder 7-Seater के फीचर्स की बात करें तो इस कार में आपको बढ़िया-बढ़िया फीचर्स मिल जायेंगे। जैसे:- पुश बुट्टोम स्टार्ट, वेन्टीलेटेड सीट्स, 20kmpl का माइलेज, थर्ड रौ में बढ़िया स्पेस, 18 इंच के एलाय व्हील्स, कनेक्टिंग टेल लाइट्स, बढ़िया बूट स्पेस, पावरफूल ह्यब्रिडे इंजन इत्यादि।
Toyota HyRyder 7-Seater की कीमत
भारत के बाजार में अभी आ रही HyRyder की कीमत 23.55 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) है। अगर इस कार का 7-सीटर वर्जन आता है तो इसके कीमत में 1.5 लाख से 2 लाख रुपये तक की बढ़ोतरी की जाएगी। उम्मीद है की Toyota HyRyder 7-Seater की कीमत 25 लाख रुपये तक जा सकती है।
Toyota HyRyder 7-Seater का इंजन
Toyota HyRyder 7-Seater में आपको 1.5 लीटर का ह्यब्रिडे पेट्रोल और 2.0 लीटर का ह्यब्रिडे इंजन का ऑप्शन मिल जाएगा। जिसमे आपको बढ़िया पावर के साथ-साथ बढ़िया माइलेज देखने को मिल जायेगा।
Read Also:- Tata का दबदबा खत्म करने आ रही है Mahindra की ये नई SUV मिलेगा भरपूर फीचर्स, जानें कीमत
Toyota HyRyder 7-Seater का लॉन्च
Toyota HyRyder 7-Seater के लॉन्च की बात करें तो ये कार भारत में 2024 के अंत या 2025 के शुरुवात तक देखने को मिल सकती है। अभी तक कोई भी जानकारी कम्पनी या ऑफिसियल द्वारा लीक नहीं की गयी है।
Toyota HyRyder 7-Seater vs Innova
Toyota HyRyder 7-Seater के फीचर्स की बात हो या फिर बात करें इसके माइलेज की तो ये कार इन्नोवा से कई गुना आगे है, क्यूंकि इसमें आपको बढ़िया-बढ़िया फीचर्स के साथ 20 kmpl से अधिक का माइलेज देखने को मिल जाता है।