देवघर एयरपोर्ट से कछुआ तस्कर गिरफ्तार: तस्करों के पास से 39 दुर्लभ कछुए बरामद, खरीद-बिक्री पर पुलिस सक्रिय
पुलिस ने देवघर एयरपोर्ट से 39 दुर्लभ प्रजाति के कछुए बरामद किये हैं. वहीं तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार तस्करों को हाजत में रखा गया है. पुलिस को कुंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले देवघर एयरपोर्ट पर कछुआ तस्करी की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और 39 कछुओं समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. देवघर एयरपोर्ट से पहली बार इतनी संख्या में कछुए बरामद किये गये हैं.
सूचना वन विभाग को दी गई
कुंडा थाना प्रभारी प्रवीण कुमार से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि देवघर एयरपोर्ट पर तीन लोग कछुओं की अवैध खरीद-बिक्री का काम कर रहे हैं. वहां मौजूद गार्ड को इस पर शक हुआ. गार्ड ने तीन लोगों को रोक रखा था. इसके बाद पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली तो 39 कछुए बरामद हुए। साथ ही तीनों लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पुलिस ने इसकी जानकारी देवघर वन विभाग को दे दी है.
क्या कहते हैं विभाग के अधिकारी?
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देवघर एयरपोर्ट के पास तीन लोग कछुओं की खरीद-बिक्री का काम कर रहे थे. इसकी जानकारी होने पर देवघर एयरपोर्ट के मुख्य गार्ड ने उन्हें रोका. कुंडा थाना पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने जांच के बाद तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया.
कछुआ तस्करों से पूछताछ की जा रही है
वन विभाग की टीम गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर रही है. वन विभाग की टीम इस बात की जांच में जुटी है कि तीनों इतने सारे कछुओं को कहां ले जा रहे थे. विभाग ने कछुओं को मुक्त करा लिया है. गिरफ्तार तस्करों में रूबी लाल मुर्मू, चरण मुर्मू और विराज साल हाड़ा शामिल हैं। तीनों देवीपुर थाना क्षेत्र के बेहराकट्टा गांव के रहने वाले हैं.
अंधविश्वास के प्रति बढ़ा लगाव
कछुओं की तस्करी के पीछे अंधविश्वास भी काम करता है. कई लोगों का मानना है कि इसे घर में रखने से सुख-शांति और धन-संपदा आती है। साथ ही इसका उपयोग यौन शक्ति बढ़ाने वाली दवाइयों में भी किया जाता है। कछुए के फायदों का कोई वैज्ञानिक आधार नहीं है। ये कहना गलत नहीं होगा कि लोगों को अंधविश्वास में आकर कछुए से इतना लगाव हो गया है. इसके अलावा कुछ जगहों पर इसके मांस का सेवन भी किया जाता है।
Comments are closed.