Top 5 CNG Car: अब भारत में लोग पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक की गाडियां छोड़ सीएनजी के तरफ खींचे चले जा रहे हैं। इसका एक मात्र और सबसे बड़ा कारण है माइलेज सीएनजी लगवाने के बाद आपको कितनी भी भारी कार क्यूं ना हो कारे पहले से दो गुना ज्यादा माइलेज निकालने लगती हैं। जिसके कारण लोग कम खर्चे में भी ज्यादा से ज्यादा सफर का आनंद उठा पाते हैं। इसी सिलसिले में आइए आज जानते हैं भारत में मौजूद पांच ऐसी सीएनजी कार के बारे में जिसके पावर और माइलेज से आप अभी तक है अंजान ।
Tata Nexon iCNG
टाटा की नेक्सॉन भारत की मात्र ऐसी कार है जो आपको पेट्रोल, डीजल, इलेक्ट्रिक और सीएनजी चारों ईंधन श्रोतो में देखने मिलता हैं। इसके सीएनजी वैरिएंट में आपको 1.2 लीटर तीन सिलेंडर इंजन ऑफर किया जाता है। जिसकी मदद से यह इंजन 100 Bhp का हॉर्स पावर और 170 Nm का मैक्स टॉर्क जेनरेट करके देती हैं। इसके अलावा इस इंजन के सहायता से यह सीएनजी कार आपको 25 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती। लेकिन अगर आपका घर किसी पहाड़ी इलाके में है तो आपके ओर मिलने वाले सड़क के कारण इसके माइलेज थोड़ा गिर भी सकता हैं।
यह भी पढ़ें:- स्पोर्टी डिजाइन और क्लासिक सुविधाओं के साथ पेश हुई Bajaj Pulsar Ns 160
Maruti Suzuki Swift CNG
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार भी इस लिस्ट में शामिल हैं। यह कार भारत के लगभग हर एक मिडिल क्लास फैमिली घर में आपको देखने मिलता है। यह भारत की एक तरह से कारो में सिलेंडर हर एक घर में। इस कार में आपकों 1.2 लीटर तीन सिलेंडर जेड सीरीज इंजन ऑफर किया जाता है। जिसकी वजह से यह कार आपको 32 से 33 किलोमीटर का माइलेज निकाल कर देती हैं। जिसके साथ यह भारत की सबसे अधीक माइलेज निकालने वाली कार बनती हैं। इसके अलावा अगर बात इसकी कीमत की करें तो यह आपको भारतीय बाजार में एक्स शोरूम 9.3 लाख रूपये तक पड़ता हैं।
यह भी पढ़ें:- Tata Safari के इस कातिलाना अंदाज और एडवांस के कारण Fortuner की बिक्री में आई गिरावट, जानें डीटेल
Tata Tigor iCNG
टाटा की दुसरी सीएनजी कार हैं जिसने मार्केट में तहलका मचा कर रखा है यह कार अपनी माइलेज और परफॉमेंस के दम पर भारत के कई लोगों के दिलों में अपनी जगह परमानेंट कर लिया है। इसमें आपको 1.2 लीटर iCNG इंजन ऑफर किया जाता है। जिसकी मदद से यह कार 75 Ps का हॉर्स पावर और 95 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावा यह सीएनजी कार आपको 29 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर देती हैं। इसकी मार्केट में फिलहाल तीन वैरिएंट उपलब्ध हैं XZ, XZ+, XZ+ DT जिसकी कीमत मार्केट में एक्स शोरूम 7.70 लाख रूपये से शूरू होकर 8.40 लाख रूपये पर रुकती हैं।
यह भी पढ़ें:- 2025 Upcoming Car: कौन कौन सी कार होगी नए साल में लॉन्च, फुल डीटेल
Hyundai Exter Hy-CNG DUO
हुंडई की यह सबसे सस्ती और किफायती सीएनजी कार हैं। जिसमे आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी टैंक ऑफर किया जाता है जिसके कारण आप इसको पेट्रोल और सीएनजी दोनों इंधानो से चला सकते हैं। इसमें सीएनजी टैंक जोड़ने के बाद भी इसमें लगभग 450 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसके अलावा यह अपनी सीएनजी टैंक से आपको 27.2 किलोमीटर तक का माइलेज प्रदान करता है। वही इसकी कीमत भारतीय मार्केट में एक्स शोरूम 8.5 लाख रूपये हैं। जो एक मिडिल क्लास फैमिली के बजट में फिक्स बैठता हैं।
यह भी पढ़ें:- 102 किलोमीटर की रेंज के साथ आने वाली Honda Activa E को खरीदे सस्ते कीमत पर
Maruti Suzuki Dzire CNG
मारूति की यह भारतीय मार्केट में पहली Dzire वैरिएंट सीएनजी कार हैं। जिसमे आपको लग्जरी फीचर्स के साथ ऑटोमैटिक सुविधाएं भी ऑफर की जाती है। इस कार में आपको 1.2 लाइट पेट्रोल इंजन के साथ सीएनजी टैंक कीट ऑफर किया जाता हैं। जिसकी मदद से यह कार आपको 68.6 Ps का हॉर्स पावर के साथ 101.8 Nm का मैक्स टॉर्क पैदा करता हैं। इसके अलावा यह कार आपको 33.80 किलो मीटर तक का माइलेज प्रदान करती हैं। बात इसकी कीमत की करें तो आपको यह इंडियन मार्केट में एक्स शोरूम 6.79 लाख रूपये से स्टार्ट हो जाती और 11 लाख रूपये तक जाकर थमती हैं।
यह भी पढ़ें:- सस्ती कीमत पर 456 Km की रेंज के साथ आने वाली Mahindra XUV 400 को लाएं अपने घर