मदर्स डे पर इस पंजाबी मां ने अपने बच्चों से मांगा ऐसा लाजवाब तोहफा, वीडियो देख आप भी नहीं रोक पाएंगे हंसी
मदर्स डे पर इस मां ने अपने बच्चों से मांगा ऐसा शानदार तोहफा, वायरल हुआ वीडियो
Mother’s Day 2023: हर बार की तरह इस बार भी बच्चों ने मदर्स डे की तैयारी कर ली होगी. कोई मां को सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए कुछ खरीदता, तो कोई मां को डिनर पर ले जाने को तैयार होता, लेकिन मदर्स डे के मौके पर एक पंजाबी मां ने बच्चों से चार कदम आगे बढ़कर अपने लिए तोहफा बनाया. . उपहार मांग रहा है। इस पंजाबी मां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है. निश्चित तौर पर जो बच्चे इस वीडियो को देखेंगे उनकी शाम जरूर आने वाली है। इस वीडियो में खुद पंजाबी मां ने सख्त और डांट-फटकार के ठेठ पंजाबी अंदाज में बच्चों से अपनी पसंद का तोहफा मांगा है.
क्या कहूं पंजाबी मां
इस शानदार वीडियो को ‘पंजाबी मॉम्स’ अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसमें सोनिया खत्री नाम की एक महिला अपने बच्चों से इस मदर्स डे गुच्ची और प्रादा जैसे ब्रैंड्स के बजाय स्पेशल गिफ्ट मांगती नजर आ रही है. महिला का कहना है कि इस बार मदर्स डे पर आप लोगों को सुबह जल्दी उठकर नहा-धोकर पूजा करनी होगी. फिर मुझे बेड टी देनी पड़ेगी और तुम उस दिन घर का सारा खाना बनाओगी। सोनिया ने कहा कि, खासकर उस दिन आप सोशल मीडिया पर नहीं होंगी, आपका फोन पूरे दिन मेरे पास रहेगा और एक हफ्ते तक स्विगी और जोमैटो से कुछ भी ऑर्डर नहीं करेंगी। मैं जो कहूं घिया, तोरई, टिंडे खाओगे। एक हफ्ते तक कोई पार्सल नहीं आएगा, कोई ऑनलाइन शॉपिंग नहीं होगी। मुझे यह उपहार चाहिए।
मुझसे शादी करो और मुझे दादी बनाओ
आगे की मांगें सामने रखते हुए इस मां ने तो हद ही पार कर दी। साफ अल्टीमेटम दिया कि, शादी कर लो। शादी में क्या है, अगर हमने सिर्फ यही सोचा होता तो हम भी शादी नहीं करते और कहा से आते हो, इसलिए शादी कर लो और मुझे दादी-नानी बना दो। लोग मुझे देखकर कहें कि इतनी कम उम्र में आप दादी बन गई हैं। कुल मिलाकर ये मां बच्चों की क्लास लेने बंदूक लेकर निकली है. ये मां निरूपा राय नहीं बल्कि विस्फोटक मां के अवतार में सोशल मीडिया पर आई हैं, जिसने आते ही तहलका मचा दिया है. लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. कुछ लोगों ने इस मां को हिटलर करार दिया है तो कुछ लोगों का कहना है कि अगर बच्चे नहीं सुनेंगे तो ऐसा ही तरीका अपनाना होगा.