Nokia के इस स्मार्टफोन ने खत्म किया Xiaomi का बाजार, कीमत महज 8 हजार से कम, बैटरी और कैमरा भी दमदार

0

Nokia C22 Smartphone: भारतीय मोबाइल बाजार में किफायती स्मार्टफोन की अच्छी खासी रेंज मौजूद है। आज आपको बेहतरीन फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और बैटरी वाले स्मार्टफोन किफायती दाम में मिल जाएंगे। वैसे तो लोग ऐसे स्मार्टफोन को पसंद भी करते हैं। यही वजह है कि कंपनियां भी इसी तरह के स्मार्टफोन लॉन्च करने की कोशिश करती हैं। जैसे हाल ही में HMD Global ने Nokia C22 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया था। बताया गया कि यह स्मार्टफोन किफायती है और जबरदस्त फीचर्स, कैमरा क्वालिटी और बैटरी से लैस है। यह काफी मजबूत स्मार्टफोन है, जो गिरने पर भी नहीं टूटेगा।

बता दें कि Nokia C22 में दमदार पावर दिया गया है। इसमें 13MP का रियर कैमरा, ऑक्टा-कोर प्रोसेसर और नवीनतम AndroidTM 13 (गो संस्करण) ऑपरेटिंग सिस्टम है। यह एक बार चार्ज करने पर 3 दिन तक चल सकता है। आइए जानते हैं Nokia C22 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

Nokia C22 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

कंपनी ने Nokia C22 स्मार्टफोन 720 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन और 20:9 रेश्यो के साथ 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया है। यह डिस्प्ले IP52 स्प्लैश और डस्ट रेसिस्टेंट के साथ आता है। इससे डिस्प्ले में कोई स्क्रैच नहीं पड़ता है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें Unisoc SC9863A (28nm) चिपसेट दिया गया है। वहीं, यह स्मार्टफोन Android 13 (Go एडिशन) ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 2/3GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

Nokia C22 स्मार्टफोन कैमरा और बैटरी

कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 13MP का वाइड कैमरा और 2MP का माइक्रो कैमरा शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। वहीं, पावर बैकअप के लिए 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 एमएएच की बैटरी दी गई है।

Nokia C22 स्मार्टफोन की कीमत और कलर ऑप्शन

कीमत की बात करें तो Nokia C22 स्मार्टफोन बाजार में 7999 रुपये की कीमत के साथ उपलब्ध है। वहीं, मार्केट में इसे सैंड और मिडनाइट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ खरीद सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More