टाटा SUV: आज 1 फरवरी से इस साल का सबसे बड़ा दूसरा ऑटोमोबाइल इवेंट भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 हो गया है शुरू। ये इवेंट 1 से 3 फरवरी तक दिल्ली के प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा।
ये भारत मंडपम में होने वाला देश का पहला मोबिलिटी शो भी है। इस इवेंट में आपको टाटा मोटर्स के अपकमिंग कार्स के शोकेष को भी देखने का मौका मिलेगा।आखिर में इस SUV के ICE इंजन की डिटेल सामने आ गयी, जिसमे कंपनी ने बताया की इस अपकमिंग SUV के ICE वर्जन में 1.5-लीटर, फोर-सिलेंडर, डीजल इंजन द्वारा ऑपरेट होगी।
टाटा कर्व SUV के Engine
बताया जा रहा है की कंपनी इस इंजन को TATA NEXON फेसलिफ्ट में भी इस्तेमाल कर रही है। ये इंजन 113bhp का पावर और 260Nm का टॉर्क जेनरेट करती है, आपको बता दे की इस इंजन को 6-स्पीड मैनुवल गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
इस कार की डाइमेंशन की बात की जाए तो इसकी लम्बाई 4,308 mm, चौड़ाई 1,810 mm और इसकी ऊंचाई 1,630 mm है। इस कार का व्हीलबेस 2,560 mm है, हलाकि इसमें आपको 422 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।
Read Also:- Jeep Compass Electric आ रही है Kia EV6 और Volvo XC60 को टक्कर देने देखे इसके फीचर्स
टाटा कर्व SUV के एक्सपेक्टेड फीचर्स
इस कार की डिज़ाइन की बात करे तो इसको एलॉय व्हील ऑटो एक्सपो में डिस्प्ले किये गए व्हीकल से अलग डिज़ाइन दिया गया है। हालांकि ये केवल टेस्टिंग के लिए हो सकता है। वही SUV मस्कुलर बॉडी देखने को मिलेगा, जो कॉन्सेप्ट व्हील आर्च और साइड में मेल्डिंग के साथ दिखाया जा चूका है।
टाटा मोटर्स ने अपने हाल में ही लॉन्च हुई SUV में कर्व के डिज़ाइन लैंग्वेज को शामिल किया है। यह बाहरी हिस्सों जैसे कि फ्रंट LED स्ट्रिप, आर्किटेक्ट बोनट और वर्टिकल हेडलैंप पोजिशनिंग तक फैला हुआ।
इस कार में स्पाई शॉट्स में पीछे की LED स्ट्रिप दिखाई तो नहीं दे रही लेकिन बूट के दोनों तरफ पतली तेलाइट्सदेखी गयी है। इसमें आपको सेम इसके अंदर की तरफ टू-स्पोक स्टीयरिंग व्हील, नई इंफोटेनमेंट स्क्रीन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले को भी पहले दिखाए गए कर्व कॉन्सेप्ट से लिया गया है। इसमें आपको कई कनेक्टेड फीचर्स के साथ बड़ी सनरूफ, मल्टी एयबैग्स और ADAS जैसे दमदार फीचर्स देखने को मिल सकते है।
इस कार में आपको नयी टर्बो-पेट्रोल यूनिट, CNG पॉवरट्रेन या एक ईवी भी देखने को मिल सकती है। क्योको टाटा मोटर्स ने पहले भी ईवी टेस्टिंग मॉडल्स में नकली एग्जॉस्ट पाइप का उपयोग किया है। टाटा मोटर्स अपनी इलेक्ट्रिक कर्व SUV को 2024 के छमाही तक लॉन्च करने का एलान किया है। और इसके तुरंत बाद ICE पॉवरट्रेन लॉन्च किया जाएगा। हलाकि कंपनी ने लॉन्च करने की सटीक तारीख अभी साझा नहीं की है।
Read Also:- MG Gloster Facelift के जबरदस्त फीचर्स के तूफान में उड़ेंगे इसके कॉम्पिटीटर [75+ एडवांस कनेक्टेड फीचर्स]
टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल्स लिमिटेड और टाटा पैसेंजर इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर शैलेश चंद्रा ने हैरियर और सफारी की लॉन्चिंग पर बताया था की अभी नए पेट्रोल इंजन की लॉन्चिंग में थोड़ा समय लगेगा। कुछ समय पहले की बात है जब टाटा मोटर्स से आधिकारिक रूप से जारी किये गए डिज़ाइन स्केच में एक CNG बटन भी देखा गया था। इससे समझा जा सकता है की कर्व को CNG पॉवरट्रेन भी मिल सकता है। कर्व का मुकाबला हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, MG एस्टर, स्कोडा कुशाक, फॉक्सवैगन ताइगुन और मारुति ग्रैंड विटारा से होगा।