नयी दिल्ली: बेस्ट सेलिंग SUV: इस समय मार्केट में SUVs की डिमांड बढ़ती जा रही है. कंपनियां एक से बढ़कर एक एसयूवी भी बाजार में उतार रही हैं। देखा जाए तो एसयूवी सेगमेंट में एक से बढ़कर एक कारें हैं। हालांकि इन सभी में एक SUV है, जो लोगों की फेवरेट होती जा रही है. यह Tata की एक किफायती SUV है। इसने Maruti Brezza और Tata Punch और Hyundai Creta जैसी SUVs को मात दी. आइए आपको बताते हैं देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी के बारे में।
बेस्ट सेलिंग एसयूवी
- Advertisement -
आपको बता दें कि Tata Nexon मार्च के महीने में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आई थी, लेकिन इस बार Tata Nexon का जादू ऐसा चला कि इसने सीधे तौर पर नंबर वन का खिताब अपने नाम कर लिया। Nexon अप्रैल महीने में 15,002 यूनिट्स की बिक्री के साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV बन गई है। जबकि पिछले साल अप्रैल 2022 में इसकी 13,671 यूनिट ही बिकी थी। इस हिसाब से नेक्सॉन की बिक्री में सालाना 11 फीसदी का उछाल देखा गया।
दूसरी ओर, हुंडई क्रेटा ने अप्रैल 2023 में दूसरा स्थान प्राप्त किया। इसने पिछले अप्रैल 2022 में 12,651 इकाइयों की तुलना में 14,186 इकाइयाँ बेचीं। तदनुसार, वार्षिक बिक्री में 12.13 प्रतिशत की वृद्धि हुई। वहीं अप्रैल 2023 में मारुति सुजुकी ब्रेजा तीसरे स्थान पर रही। पिछले साल अप्रैल 2022 में 11,764 यूनिट्स की तुलना में इसकी 11,836 यूनिट्स बिकीं। तदनुसार, वार्षिक बिक्री में 0.61 प्रतिशत की वृद्धि हुई।
- Advertisement -
टाटा नेक्सॉन की कीमत और फीचर्स
कीमत की बात करें तो Nexon बाजार में 7.80 लाख रुपये से 14.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच उपलब्ध है। Tata Nexon बाजार में 8 ट्रिम्स अर्थात् XE, XM, XM (S), XM+ (S), XZ+, XZ+ (HS), XZ+ (L) और XZ+ (P) में उपलब्ध है। Tata Nexon में 1.2 लीटर 3 सिलिंडर पेट्रोल और 1.5 लीटर 4 सिलिंडर डीजल इंजन दिया गया है। इंजन 6 स्पीड मैनुअल और 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स विकल्पों के साथ आता है।