बॉडी और लीड रोल के बिना भी यह अभिनेता जूनियर एनटीआर-प्रभास जितना ही मशहूर है, लेकिन फीस सबसे कम लेता है
नई दिल्ली: बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में एक बात कॉमन है कि जब भी किसी अभिनेता या अभिनेत्री की फिल्म सुपरहिट होती है तो वे तुरंत अगली फिल्म में अपनी फीस बढ़ा देते हैं. माना जाता है कि जिस एक्टर की जितनी ज्यादा फीस होती है उसका स्टारडम उतना ही बड़ा होता है। तो इस लेख में हम आपको एक ऐसे अभिनेता के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनका स्टारडम बॉलीवुड और साउथ के तमाम सुपरस्टार्स में सबसे बड़ा है। लेकिन आज भी वे कम फीस लेते हैं।
गौरतलब है कि आज के समय में बॉलीवुड से लेकर साउथ तक के सितारे एक फिल्म के लिए 80 से 150 करोड़ रुपये चार्ज कर रहे हैं. वहीं यह अभिनेता लगातार सुपरहिट फिल्में देने के बाद भी सबसे कम फीस लेता है। पहले हम बात करते हैं साउथ के सभी महंगे सितारों की।
जूनियर एनटीआर की फीस की बात करें तो वह एक फिल्म के लिए 100 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बाहुबली फेम प्रभास ने फिल्म आदिपुरुष के लिए 150 करोड़ रुपये लिए हैं. पुष्पा फेम अल्लू अर्जुन की बात करें तो अल्लू अर्जुन ने भी अपनी फीस बढ़ा दी है. वह एक फिल्म के लिए 125 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
वही बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार की बात करें तो उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ के लिए 135 करोड़ रुपये चार्ज किए हैं. सलमान खान की बात करें तो सलमान खान एक फिल्म के 100 करोड़ रुपए भी लेते हैं। साउथ सुपरस्टार थलपति विजय की बात करें तो वह एक फिल्म के लिए 150 करोड़ रुपए चार्ज करते हैं।
माना जाता है कि विजय साउथ इंडस्ट्री के सबसे महंगे एक्टर भी हैं। उनकी फीस रजनीकांत से भी ज्यादा है। यहां हम बात कर रहे हैं साउथ के सुपरस्टार एक्टर विजय सेतुपति की। विजय सेतुपति भी किसी अन्य स्टार की तरह ही प्रसिद्ध हैं। इन दिनों वह ‘विदुथलाई पार्ट 1’ की सफलता की वजह से चर्चा में हैं। विजय सेतुपति अब तक कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सुपरहिट होने के बाद भी विजय सेतुपति एक फिल्म के लिए 25 से 30 करोड़ रुपए ही चार्ज करते हैं।