ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर शख्स की इस हरकत से मचा बवाल, बायो देख ट्विटर पर छिड़ी बहस, देख लोगों के उड़े उड़े
शख्स ने ऑनलाइन डेटिंग ऐप पर ऐसी डिमांड की, जिसे लेकर ट्विटर पर तरह-तरह के रिएक्शन आ रहे हैं.
अपने लिए परफेक्ट पार्टनर ढूंढना कभी आसान नहीं होता। आज भले ही ऐसे डेटिंग ऐप्स की कमी न हो जो आपको अपने जीवनसाथी से तुरंत जोड़ने का दावा करते हों, लेकिन सच्चाई यह है कि अपने प्यार को पाना एक मुश्किल काम है। पार्टनर के लिए डेटिंग ऐप्स पर पहुंचने वाले युवा वहां की प्रोफाइल में आधुनिक सोच की तलाश कर रहे हैं, लेकिन जरूरी नहीं कि आपको वहां समान सोच वाले लोग ही मिल जाएं। अब भी ऐसे लोगों की कमी नहीं है, जो डेटिंग ऐप्स पर भी खास रंग और जाति के लोगों को ढूंढ रहे हैं.
क्या आप भी करते हैं डेटिंग ऐप का इस्तेमाल?
हाल ही में ट्विटर यूजर दिशा को डेटिंग ऐप बम्बल पर ऐसा ही बायो मिला, जिसमें पार्टनर के लिए कास्ट प्रेफरेंस का खुलकर जिक्र किया गया है। बायो में अपने बारे में जानकारी देते हुए कहा गया है कि कुछ चीजों पर कोई समझौता नहीं होगा. इसमें कास्ट और नॉन स्मोकिंग शामिल है। इस बायो को कैप्शन देते हुए दिशा ने लिखा, ‘शिक्षितों में कोई जातिगत भेदभाव नहीं होता है’ और इसे ट्विटर पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट ने ट्विटर पर कास्ट प्रेफरेंस को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है।
यहाँ पोस्ट देखें
"there is no caste bias among the educated" pic.twitter.com/VvyrU9pFnH
— Disha (@dishambles) May 16, 2023
कास्ट बायस वाले बायो ने ट्विटर पर बहस छेड़ दी
दिशा के इस पोस्ट पर अब तक करीब 6 लाख व्यूज आ चुके हैं, जबकि 3 हजार से ज्यादा लोगों ने इस पोस्ट को लाइक किया है. इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों की कमी नहीं है. एक यूजर ने लिखा है, ‘अपफ्रंट होने के लिए उस पर शर्म आनी चाहिए, और निश्चित रूप से उस पर शर्म आनी चाहिए कि उसने किसे डेट किया, इसमें पर्सनल चॉइस रखने की हिम्मत की.’ एक यूजर ने लिखा, ‘ये पोस्ट मैंने भी देखी है, लेकिन क्या मैं हैरान हूं, बिल्कुल नहीं।’