रील के इस दौर में बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी में एक अलग तरह का टैलेंट देखने को मिलता है। कभी कोई अपने हुनर से लोगों को दीवाना बना देता है तो कभी अपने जबरदस्त अंदाज से सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो बनाया जा रहा है जिसमें दो छोटी बच्चियां डांस में एक-दूसरे को टक्कर देती नजर आ रही हैं. डीजे फ्लोर पर हो रहे इस जोरदार मुकाबले को देख वहां मौजूद हर शख्स उनके अंदाज का कायल हो रहा है.
इस हैरतअंगेज वीडियो की शुरुआत में आप देखेंगे कि डीजे फ्लोर पर कई लोग मौजूद हैं, लेकिन उनमें से दो छोटी लड़कियां अपने जबरदस्त डांस से लोगों का दिल चुरा रही हैं. वीडियो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये किसी पार्टी फंक्शन का है, जिसमें लड़कियां डांस में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आ रही हैं. यकीनन आप भी इस वीडियो को बार-बार लूप में देखने पर मजबूर हो जाएंगे.
तेजी से वायरल हो रहे इस शानदार डांस वीडियो को इंस्टाग्राम पर डांसप्राची नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. 5 दिन पहले वायरल हुए इस डांस वीडियो को अब तक 5 लाख 57 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन देकर इस पर अपना प्यार लुटा रहे हैं.