गिरिडीह : बगोदर थाना क्षेत्र के दोंडलो गांव में तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. बुधवार की रात हुई चोरी की इस घटना में चोरों ने नगद समेत पांच लाख रुपये से अधिक की संपत्ति उड़ा ली. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। दोंदलो निवासी बसरियाटोला के छोटे लाल महतो, मितलाल महतो और जीतन महतो के घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया गया है.
घरों के ताले तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। घटना के समय परिवार के सभी सदस्य छत पर सो रहे थे। घटना की जानकारी मिलने पर उप मुखिया हरेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता के परिजनों से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली है. उन्होंने पुलिस से पूरे मामले की जांच कर इसमें शामिल लोगों का पर्दाफाश कर गिरफ्तारी की मांग की है. पीड़ितों के परिजनों ने बताया कि नकदी समेत सोने चांदी के आभूषण चोरी हो गए हैं.
घटना को अंजाम देने के बाद चोर घर में बिखरा अन्य सामान छोड़कर फरार हो गए। ताला तोड़कर डिक्की व गोदरेज में रखा सामान चोरी हो गया।