नई दिल्ली: बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की साल 1996 में नसीब अपना अपना नाम से एक फिल्म आई थी. इस फिल्म में ऋषि कपूर के साथ एक्ट्रेस फराह नाज भी नजर आई थीं. इस फिल्म की कहानी की बात करें तो ऋषि कपूर ने फिल्म में दो शादियां की थी। इस दौरान उनकी एक शादी अरेंज मैरिज हुई जबकि दूसरी शादी लव मैरिज थी।
इस फिल्म की सबसे मजेदार बात यह है कि उनकी पहली पत्नी को अनपढ़ दिखाया गया था। उनकी दूसरी पत्नी को बुद्धिमान और सुंदर दिखाया गया। उनकी दूसरी पत्नी फराह नाज थीं। फिल्म में फराह नाज ने राधा सिंह की भूमिका निभाई थी और ऋषि ने किशन सिंह की भूमिका निभाई थी।
- Advertisement -
इस यादगार फिल्म में ऋषि की पहली पत्नी जिन्हें प्यार से चंदू कहा जाता था। इस किरदार को फिल्म में खूबसूरत दक्षिण भारतीय अभिनेत्री राधिका सरथकुमार ने निभाया था। इस फिल्म में चंदू के रोल में राधिका को लोगों ने इतना पसंद किया कि लोगों ने फराह नाज को नोटिस भी नहीं किया.
इस फिल्म से राधिका का लुक लोगों के जेहन में आज भी याद है. लोग उनके इस किरदार को याद कर खूब हंसते हैं। उनके बोलने के अंदाज और हेयर स्टाइल को दर्शक आज तक नहीं भूल पाए हैं. आपको बता दें कि इस फिल्म में राधिका फरहानज की बहू बनकर अपनी जिंदगी बिताती हैं। इस दौरान कई मुश्किलों का सामना करने के बाद उन्हें अपने पति का प्यार मिलता है।
- Advertisement -
लेकिन यहां फिल्मी कहानी एक्ट्रेस राधिका की जिंदगी में सच साबित हुई। जब उसने पहले से शादीशुदा सरथकुमार के साथ शादी के बंधन में बंधी। आपको बता दें कि अभिनेत्री राधिका अभिनेता राजगोपालन राधाकृष्णन की बेटी हैं। बॉलीवुड में डेब्यू करने से पहले ही राधिका शादी करके घर बसा चुकी थीं। इसके बाद उन्होंने साल 1986 में बॉलीवुड में डेब्यू किया। लेकिन उनके बॉलीवुड डेब्यू से पहले ही 1985 में उनकी शादी हो गई। राधिका ने सरथकुमार से तीसरी शादी की है, इससे पहले उनकी दो शादियां टूट चुकी हैं।