शख्स ने रेस्टोरेंट में बैठकर आधा खाना खा लिया था तभी खाने के अंदर एक जिंदा मेंढक कूदता नजर आया.
दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं जो तरह-तरह के खाने के शौकीन होते हैं. कुछ लोगों को मसालेदार खाना पसंद होता है तो कुछ लोगों को मसालेदार खाना देखकर भूख लगती है। सोशल मीडिया पर अक्सर लोगों के तरह-तरह के नए-नए व्यंजनों के बारे में बात करते हुए वीडियो देखने को मिलते हैं, जिन्हें खाकर कई बार मुंह में पानी आ जाता है, लेकिन वायरल हो रहे खाने से जुड़े इस वीडियो को देखकर यकीनन आपको भी उल्टी आने लगेगी, जिसमें एक शख्स नजर आ रहा है. नूडल्स खा रहे थे, लेकिन आधा खाना खाने के बाद जो सामने आया, उस शख्स का मुंह खुला का खुला रह गया.
जरा सोचिए कभी आप किसी रेस्टोरेंट में अपने पसंदीदा खाने का लुत्फ उठा रहे हैं और तभी उसमें से कुछ ऐसा निकलता है, जिसकी आपने सपने में भी कल्पना नहीं की होगी। दरअसल, कुछ ऐसा ही एक शख्स के साथ हुआ, जिसे देखकर आपको भी उल्टी आ जाएगी। दरअसल, एक शख्स ने रेस्टोरेंट में कप नूडल्स ऑर्डर किया था। इस दौरान जब शख्स ने आधे नूडल्स खाए तो खाने में एक जिंदा मेंढक रेंगता हुआ नजर आया, जिसे देखकर उसके होश उड़ गए.
आखिरी घूंट लेते हुए एक जिंदा मेंढक निकला
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये वीडियो जापान का बताया जा रहा है, जिसमें एक जिंदा मेंढक नूडल्स के कप के अंदर मँडराता नजर आ रहा है. इसी साल 22 मई को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं, जबकि वीडियो को 18 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. ट्विटर पर इस उल्टी पोस्ट को काइतो नाम के एक यूजर ने शेयर किया है, जिसमें गेहूं के आटे से बने मोटे नूडल्स उडोन को देखा जा सकता है, जो जापानी व्यंजनों में सबसे लोकप्रिय है। वीडियो में एक जापानी शख्स इसे खाता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें से अचानक एक जिंदा मेंढक निकल आता है. बताया जा रहा है कि अगले दिन नूडल रेस्टोरेंट ने अपनी वेबसाइट के जरिए माफी भी मांगी थी.