ससुराल वालों ने बहू को मार डाला पति के लिए रखा था वट सावित्री का निर्जल व्रत, दहेल के लिए गला रेत कर मार डाला

0

वट सावित्री के व्रत में ससुराल वालों ने बहू की गला दबा कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को आंगन के पास छोड़ दिया और सास-ससुर बेटे समेत फरार हो गए। घटना पलामू जिले के विश्रामपुर प्रखंड रेहला थाना क्षेत्र की है. दीक्षित टोला में हुई इस हत्या के पीछे दहेज को कारण बताया जा रहा है।

शव को आंगन में छोड़कर ससुराल वाले फरार हो गए

23 साल की सुरभि देवी की उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी थी। उन्होंने वट सावित्री व्रत रखा था। बताया जाता है कि किसी बात से ससुराल वाले भड़क गए और सुरभि की गला दबाकर हत्या कर दी। शव को आंगन में छोड़कर ससुराल वाले भाग गए। सुरभि की लाश से लिपट कर उनकी तीन साल की बेटी रोती रही. जब पड़ोसियों ने बेटी के रोने की आवाज सुनी तो यहां पहुंचे तो देखा कि सुरभि की मौत हो चुकी है। इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई। पुलिस ने अब बच्ची की कस्टडी पड़ोसियों को सौंप दी है।

सुरभि की मां ने बताया कि उसके ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे।

सुरभि का मायका इटखोरी जिले के सेमराही में है। बेटी की मौत की खबर घर पहुंची तो परिजन बिलख-बिलख कर रोने लगे। बेटी के शव से लिपटकर मां, भाई व परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे। मृतक की मां रंजू देवी व परिजनों ने रोते रोते बताया कि चार वर्ष पूर्व गरीब होने के बावजूद उसने क्षमता से अधिक दहेज दिया था और सीताराम दीक्षित के तीसरे पुत्र मनजीत के विवाह की बात कही थी. रेहला खुर्द निवासी कुछ दिन बाद अपने पति मंजीत के साथ। सास, दामाद सीताराम दीक्षित, सास लाडो देवी, ननद रेखा कुमारी दो लाख रुपए की मांग करने लगी।

नशे के आदी पति से परेशान थी बेटी

विवाहिता बेटी का नशे का आदी पति मंजीत व अन्य सदस्य आए दिन मारपीट व प्रताड़ित कर रहे थे. इस दौरान उनके दो बच्चे भी हुए। लेकिन सुरभि पर जुल्म कम नहीं हुआ। बल्कि सुरभि और दोनों बच्चों का खर्चा नियमित रूप से मायके से फोन पे के जरिए भेजा जा रहा था। मृतक की मां रंजू देवी ने बताया कि वट सावित्री व्रत को लेकर घर में झगड़ा हुआ था। बेटी ने फोन पर माता-पिता को जानकारी दी।
इसके कुछ ही घंटों में उन्हें उनके निधन का दुखद समाचार मिल गया। इधर, शनिवार की सुबह रेहला थाने के सनी रामचंद्र चौधरी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच मेदिनीनगर भेज दिया है. रेहला थाने की पुलिस जांच कर रही है। इस मामले में मृतक के पिता द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी जानी है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से वास्तविक स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More