18 मई को गिरिडीह-मधुपुर रेलवे लाइन पर भंडारीडीह रेलवे फाटक के पास एक युवती का क्षत-विक्षत शव मिला था. युवती की पहचान मधवाडीह पंचायत के बालाडीह निवासी मो मुस्तफा की पुत्री सुबी प्रवीन के रूप में हुई है. आशंका जताई जा रही है कि युवती ने रेलवे ट्रैक पर आकर आत्महत्या की है।
सूचना पर बेंगाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।
- Advertisement -
बताया जाता है कि घर में कलह के चलते युवती ने ऐसा कदम उठाया है। हालांकि परिजन इस संबंध में कुछ भी बताने से बच रहे हैं। अंदाजा लगाया जा रहा है कि युवती ने मधुपुर से गिरिडीह जाने वाली ट्रेन के सामने आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है.