लड़की ने टैटू बनवाकर अपना वीडियो पिता को भेजा, पिता ने जो कहा, कोई सोच भी नहीं सकता

0

लड़की ने टैटू बनवाया और उसका वीडियो अपने पिता को भेज दिया

आज के लड़के लड़कियां टैटू बनवाने के दीवाने हैं। देखिए कौन अपने शरीर में कहीं भी टैटू बनवा रहा है। लेकिन, माता-पिता कभी भी बच्चों को टैटू नहीं बनवाने देते। अगर बच्चे अपने सामने टैटू बनवाने की बात भी करें तो यह बात सुनकर माता-पिता का दिमाग गर्म हो जाता है। वहीं अगर कोई बच्चा टैटू बनवाने के बाद घर पर दिखाता है तो घर में बड़ा झगड़ा हो जाता है तो टैटू बनवाने वाले की तबीयत ठीक नहीं रहती है. अब टैटू से जुड़ा एक पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

almuvm6o girl shares whatsapp chat with father 625x300 13 May 23 e1683967734636

दरअसल, एक लड़की ने अपने हाथों पर टैटू बनवाया और हाथों पर 05/02/1978 लिखवा लिया। अब इसकी तस्वीर खींचकर पिता को वाट्सएप पर भेज दी। जिसे देखकर लड़की के पिता ने जवाब में लिखा- मैं तुम्हें मार डालूंगा (मैं तुम्हें मार डालूंगा)। अब इस चैट का स्क्रीनशॉट लड़की ने 11 मई को अपने ट्विटर @sharandirona अकाउंट पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है- साफ दिख रहा है कि मेरे पापा ने टैटू को मंजूरी दे दी है.

लड़की का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस पोस्ट को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं. लोग इस तारीख पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे पापा का बर्थडे हो. तो वहीं कुछ ने लिखा कि उन्हें यह टैटू पसंद आया। एक यूजर ने लिखा- अगर मेरी फैमिली ने ये टैटू देखा होता तो उनका भी ऐसा ही रिएक्शन होता। एक अन्य यूजर ने लिखा- अंकल जी सबसे अच्छे हैं। आपको इस पोस्ट के बारे में क्या कहना है? मुझे टिप्पणियों में बताएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More