TVS Norton V4CR: विदेशी मोटरसाइकिल बनाने वाले Norton कंपनी ने पहली बार अपनी सबसे पावरफुल नेकेड स्पोर्टबाइक Norton V4CR (नॉर्टन वी4सीआर) को लॉन्च करवाया है। यह फेमस कंपनी V4SV पर आधारित बाइक V4CR की सिर्फ 200 यूनिट्स बनाने की प्लानिंग कर रही है। यह फेमस कंपनी Norton V4CR बाइक की कीमत £ 41,999 (लगभग 42.81 लाख रुपये) तक रखी गयी है। यह Norton का अधिग्रहण भारतीय कंपनी TVS Motor (टीवीएस मोटर) ने साल 2020 में किया था। TVS मोटर के स्वामित्व में आने के बाद नॉर्टन ब्रांड से लॉन्च होने वाली यह पहली मोटरसाइकिल है।
TVS Norton V4CR इंजन Power
इस तरह के मोटरसाइकिल को पावर देने के लिए नॉर्टन के अपने 1200cc, 72-डिग्री V4 इंजन का इस्तेमाल करवाया गया है। इस धांसू बाइक, जिसे बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स की मदद से 185 bhp का पावर और 125 Nm का टॉर्क जेनरेट करने के लिए रखा गया है। यह Norton V4CR की पावर का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि, भारत के बाजारों में बेची जाने वाली टाटा सफारी और महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन जैसी एसयूवी गाड़ियों का इंजन भी 167 bhp से लेकर 172 bhp तक का पावर जेनरेट करता है। इसका इंजन इन सब गाड़ियों के बराबर होता है।
Read Also:- Hero Xtreme 125R लॉन्च होगी अपने किलर लुक और फीचर्स के साथ, कीमत महज इतनी
Look & Design
यह स्मार्ट बाइक Norton V4CR में एक हाथ से निर्मित एल्यूमीनियम फ्रेम, एक टाइटेनियम एक्जॉस्ट सिस्टम, और एक छोटी बॉडी, एक्सपोज्ड एयर इनटेक दिया गया है, जिससे मोटरसाइकिल का लुक काफी खतरनाक देखने को मिल जाता है। LED की हेडलाइट और इसकी सीट के नीचे 15-लीटर का केवलर रीइंफोर्स्ड फ्यूल टैंक दिया गया है जो की इस कैफे रेसर बाइक के ओवरऑल डिजाइन को दमदार और खतरनाक बनता हैं।
Breaking Suspention
इस बाइक Norton V4CR को आगे और पीछे पूरी तरह से Adjust करने वाले ओहलिन्स सस्पेंशन दिए गए हैं। इसके आलावा ब्रेकिंग के लिए ब्रेम्बो कैलिपर्स भी देखने को मिलता है। Norton V4CR में लीन-एंगल सेंसिटिव ट्रैक्शन कंट्रोल और तीन इंजन मोड जैसे कई इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम का पूरा सूट मिलता है। मोटरसाइकिल में कीलेस इग्निशन और फुल-कलर 6 इंच का टीएफटी डिस्प्ले है। जिससे की इसका लुक और खतरनाक हो जाता है।
Read Also:- Kawasaki W175 Street के अनदेखे फीचर्स जो आपको भी नहीं होगा पता, यहाँ देखे सब डिटेल्स
कंपनी की उम्मीदें
इस नयी Norton V4CR मोटरसाइकल के CEO डॉ रॉबर्ट हेन्शेल ने कहा की “नॉर्टन वी4सीआर त्रुटिहीन डिजाइन और जबरदस्त परफॉर्मेंस की एक शानदार प्रदर्शन कर रहा है। हमने भी इस बाइक के मॉडल v4sv की इंजीनियरिंग को अपने अंदर लिया है और यह प्रूफ़ करने के लिए बाहरी शेल को वापस ले लिया गया है क्योंकि राइडर को वास्तव में बेहिचक मोटरसाइकलिंग का अनुभव मिल सके और इस बाइक की डिमांड को बढ़ाया जा सके।
यह “V4CR पहले से पूरी तरह से नयी मॉडल में है जिसे हमारे द्वारा बनाया गया है। हमारी कंपनी के इंजीनियरिंग और डिजाइन टीमों ने शुरुआती स्केच से लेकर कॉन्सेप्ट प्रोडक्शन तक, और फाइनल फिनिशिंग टच के जरिए अपने दृष्टिकोण में सावधानी बरत कर इसका डिजाइन तैयार किया है। यह बाइक पिछले तीन वर्षों में हमारे सभी सीखने और निवेश की पराकाष्ठा है, और हमें खुशी है कि अब हम नॉर्टन के भविष्य के इस स्वाद को साझा करने की हिम्मत रखते है।