बॉलीवुड कपल्स सरेआम लड़ते हैं: बॉलीवुड की चमकती दुनिया में दोस्ती और दुश्मनी दोनों ही काफी कॉमन है। लेकिन क्या आपने कभी किसी बॉलीवुड कपल की पब्लिक फाइट देखी है? अगर नहीं तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नवाजुद्दीन सिद्दीकी से लेकर अभिषेक बच्चन तक कई ऐसे बॉलीवुड कपल्स रहे हैं जिनके झगड़े किसी से छिपे नहीं हैं. इस लिस्ट में कई नाम शामिल हैं…

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और आलिया सिद्दीकी
नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया का पहले चार दीवारों के अंदर विवाद हुआ करता था। लेकिन बाद में इस कपल के आपसी झगड़े के चलते अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों के बीच तलाक की खबरें भी सामने आने लगी हैं.

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा
पिछले साल शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा पर कथित तौर पर एडल्ट फिल्में बनाने का आरोप लगा था। फिर इसी दौरान उनके घर पर छापा मारा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस रेड के दौरान शिल्पा गुस्से से आपा खो बैठीं और सरेआम अपने पति से सवाल पूछने लगीं.

करीना कपूर और सैफ अली खान
सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर खान को भी कई बार एयरपोर्ट पर हल्की-फुल्की फाइट करते हुए देखा गया है। लेकिन मामला बिगड़ने की बात कभी नहीं सुनी गई।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण हाल ही में एक स्पोर्ट्स अवॉर्ड शो में गईं। इस दौरान रणवीर ने दीपिका की तरफ हाथ बढ़ाया तो एक्ट्रेस उन्हें इग्नोर करते हुए आगे बढ़ गईं।
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनुष्का और विराट कोहली के बीच फिल्म सचिन: द बिलियन ड्रीम्स की स्क्रीनिंग के दौरान इस कपल का झगड़ा हो गया था. अनुष्का शर्मा किसी बात को लेकर विराट से काफी नाराज हो गई थीं।
अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय
मीडिया में अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के बीच अनबन की कई खबरें आ चुकी हैं। वहीं, एक इवेंट के दौरान इनके बीच हल्की तकरार देखने को मिली है। कई इवेंट्स में तो दोनों एक साथ पहुंचते भी नहीं हैं।