विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला इस बार 2 महीने का है. मेले का आज 22वां दिन है. मलमास शुरू हुए 8 दिन हो गए हैं। कांवरिया पथ पर कांवरियों की सेवा के लिए जिला प्रशासन तत्पर है.
हालांकि मलमास शुरू होने के कारण कांवरियों की भीड़ में कमी देखी जा रही है. आपको बता दें कि आज भी 20 से 25 हजार कांवरिया भाई 105 किमी कच्चे रास्ते से सुल्तानगंज से देवघर तक बाबा के जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं.
इसका कुछ भाग बसन से भी ज्ञात होता है। 105 किमी के कांवरिया पथ का 55 किमी हिस्सा बांका जिले में पड़ता है, जो धौरी से दुम्मा तक है. बांका जिला प्रशासन 55 किलोमीटर पर कांवरियों की सेवा में लगा हुआ है.
Comments are closed.