वंदना स्टोन वर्क्स के मालिक राकेश रंजन के खिलाफ डीएमओ ने साहिबगंज के बोरियो थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है

रांची: साहिबगंज जिले के बोरियो थाना क्षेत्र स्थित लोहंडामाको मौज में अवैध पत्थर खनन के आरोप में वंदना स्टोनवर्क्स के मालिक राकेश रंजन के खिलाफ बोरियो थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साहिबगंज डीएम कुमार ने गोड्डा जिले के मेहरमा थाना क्षेत्र स्थित कसवा निवासी राकेश रंजन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. राकेश रंजन सीएम के विधायक प्रतिनिधि रहे पंकज मिश्रा के बेहद करीबी आलोक रंजन के भाई बताए जाते हैं. अवैध पत्थर खनन घोटाले की जांच कर रहे ईडी ने फील्ड जांच के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करने को कहा था. ईडी ने कार्रवाई के लिए साहिबगंज में जांच के दौरान चल रहे अवैध खनन को लेकर हाल ही में साहिबगंज एसपी को पत्र लिखा था.
इसे भी पढ़ें: झारखंड यूथ एसोसिएशन, उलगुलान मंच और पंचपरगना सेनानी 60:40 नीति का विरोध करते हुए 10 अप्रैल को झारखंड बंद में दिखाएंगे ताकत
इसी जांच में पता चला कि वंदना स्टोन वर्क्स के मालिक राकेश रंजन के पास प्वाइंट नंबर 3पी, 4पी, 5पी, 8पी और 107पी पर 6.74 एकड़ का वैध खनन पट्टा है, आरोप है कि राकेश रंजन ने लीज से नाम वापस ले लिया है. दो एकड़ से अधिक जमीन पर अवैध खनन भी किया गया है। इससे पर्यावरण को नुकसान तो हुआ ही है साथ ही प्रदूषण और राजस्व की भी हानि हुई है। इससे पहले 8 अप्रैल को साहिबगंज पुलिस ने विष्णु यादव उर्फ छोटू यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी.
हमारे Whatsapp Group को join करे झारखण्ड के लेटेस्ट न्यूज़ सबसे पहले पाने के लिए।
यह पोस्ट RSS Feed से जेनेरेट की गई है इसमें हमारे ओर से इसके हैडिंग के अलावा और कोई भी चंगेस नहीं की गयी है यदि आपको कोई त्रुटि/शिकायत मिलती है तो कृपया हमसे संपर्क करें।
हमारे इस पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद!!!
- आईएएस साक्षात्कार प्रश्न: वह क्या है जो एक आदमी को दो बनाता है?
- गिरिडीह में साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, एक साथ 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार
- भारत में भी लॉन्च हुई Honda CB350 की धमाकेदार बाइक, 2 लाख रुपये है इसकी शुरुआती कीमत!
- बजट सेगमेंट Redmi 13C 5G फोन बाजार में लॉन्च, 16GB रैम के साथ मिलेंगे कई फीचर्स
- सांसद धीरज साहू से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी जारी: 100 करोड़ रुपये से ज्यादा के नोटों के बंडल बरामद, गिनती की प्रक्रिया जारी