सफलता की उड़ान भर रहे Zerodha के CEO ने अपने ससुर से सीखी जीने की राह

0
स्टॉक ब्रोकरेज कंपनी जेरोधा के सीईओ नितिन कामथ की सफलता कई लोगों के लिए मिसाल है, लेकिन उन्हें इस मुकाम तक पहुंचने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया। क्या उनकी प्रेरणा के पीछे कोई लाइफ कोच है, जिसकी बातें सुनकर नितिन कामथ प्रेरित हो गए। उनकी सफलता का राज कुछ भी हो सकता है, लेकिन जीवन जीने का असली तरीका उन्होंने अपने ससुर से सीखा है, जो किराना की दुकान चलाते हैं। इस बाबत खुद नितिन कामथ ने एक लंबा पोस्ट शेयर किया है। और बताया कि इस उम्र में भी उनके ससुर कैसे जिंदगी जीने का सही तरीका सिखा रहे हैं।
Zerodha App

ससुर किराना दुकान चलाते हैं

नितिन कामथ के नए पद के अनुसार उनके ससुर शिवाजी पाटिल कभी भारतीय सेना में थे। उन्होंने सिपाही के पद से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति ले ली थी। कारगिल की बर्फीली पहाड़ियों पर शीतदंश के कारण उन्होंने अपनी उंगलियां खो दीं।

वह घर चलाने के लिए मेहनत करता रहा। नितिन कामथ लिखते हैं कि अब जबकि वे खुद और उनकी पत्नी सीमा अच्छी जगह पहुंच गए हैं. फिर वह अपने ससुर से काम छोड़कर आराम करने की विनती करता है, लेकिन ससुर नहीं मानते। इसके विपरीत आज भी किसी चीज में मार्जिन कितना होता है, इस सवाल का जवाब वे बड़ी खुशी से देते हैं।

Zirodhas Ceo

यह सबक प्राप्त करें

नितिन कामथ ने अपनी पोस्ट में लिखा है कि अपने ससुर के इस जुनून को देखकर उन्हें लंबे समय तक सुखी और सक्रिय जीवन जीने का तरीका समझ में आया है. नितिन कामथ ने लिखा है कि निस्संदेह अच्छे जीवन के लिए हमेशा शारीरिक और मानसिक रूप से सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। पैसा इस चीज को कभी नहीं खरीद सकता और उनके ससुर इस बात का सबसे अच्छा उदाहरण हैं। यूजर्स नितिन कामथ के इस पोस्ट को इंस्पायरिंग बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि, ‘ये परीक्षा बहुत ही प्रेरणादायक है.’

Leave A Reply

Your email address will not be published.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More