हम सभी जानते हैं कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना कितना जरूरी है, लेकिन इसके बावजूद कुछ लोग अपनी जान के साथ-साथ दूसरों की जान भी जोखिम में डाल देते हैं। सोशल मीडिया पर रोजाना ऐसे कई वीडियो देखने को मिलते हैं, जिनमें से कुछ लोगों के तो सड़क हादसे के डर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं। दुनियाभर में आए दिन लोग सड़क हादसों का शिकार होते रहते हैं, जिसमें कभी कुछ लोगों की नींद उड़ जाती है तो कुछ की जान बच जाती है. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें एक कार खाई में गिरती नजर आ रही है, इससे पहले कुछ लोग किसी तरह कार में बैठे शख्स को बाहर निकाल कर उसकी जान बचाते हैं.
सड़क हादसे का ये वीडियो आपके होश उड़ा रहा है
वीडियो की शुरुआत में देखा जा सकता है कि सड़क के नीचे खाई के बीच एक कार हवा में किसी तरह लटकी हुई है. इसी बीच कुछ लोग एक साथ कार में सवार शख्स को खींचने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं.
इस हैरान कर देने वाले वीडियो को देखकर किसी की भी हालत खराब होना लाजमी है. वीडियो में आगे देखा जा सकता है कि कुछ लोग मिलकर किसी तरह कार में बैठे शख्स को बाहर निकालते हैं और उसकी जान बचाते हैं.
यहां वीडियो देखें
— CCTV IDIOTS (@cctvidiots) May 16, 2023
वीडियो देख रूह कांप जाएगी
चौंकाने वाला यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @cctvidiots हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे देखकर लोग दीवाने हो रहे हैं. महज 15 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 26 लाख बार देखा जा चुका है, जबकि इस वीडियो को 9 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. वीडियो देखने वाले यूजर्स इस पर हैरानी जताते हुए तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.