नई दिल्ली: घरेलू वाहन विनिर्माता (Domestic Vehicle Manufacturers) Tata Motors ने सोमवार को कहा कि न्यूयॉर्क स्टॉक एक्सचेंज (New York Stock Exchange) से वह अपने अपने साधारण शेयरों (Shares) को स्वैच्छिक रूप से गैर-सूचीबद्ध करने जा रही है। सोमवार का कारोबार बंद होने के साथ ही यह प्रभावी हो जाएगा।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में इसकी जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय कानून के तहत लगी नियामकीय पाबंदियों की वजह से अमेरिकी बाजार में उसके अमेरिकन डिपॉजिटरी रिसीट्स (ADS) का सोमवार के बाद कारोबार नहीं होगा।
BSE एवं NSE पर कोई असर नहीं पड़ेगा
Tata Motors ने कहा कि एडीएस धारक अपने शेयरों को न्यूयॉर्क एक्सचेंज में डिपॉजिटरी के पास जमा कर सकते हैं। यह काम 24 जुलाई, 2023 तक करना होगा।
निर्धारित समय के बाद डिपॉजिटरी (Depository) बचे हुए साधारण शेयरों की बिक्री कर सकती है।
हालांकि, कंपनी ने कहा कि भारत में BSE एवं NSE पर उसके इक्विटी शेयरों के कारोबार या मौजूदा सूचीबद्धता हैसियत पर इस कदम का कोई असर नहीं पड़ेगा।
This Post is auto generated from rss feed if you got any error/complaint please contact us.
Thank You…