Tata Tigor: टाटा भी अब इंडियन मार्केट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Dzire को टक्कर देने अपनी न्यू डिजाइन वाली कार Tata Tigor को लॉन्च कर दिया हैं । जिसके भीतर आपको काई न्यू फीचर्स और बहार कई नया डिजाइन मिलने वाला हैं। तो आईए जानते हैं की क्या मिलेगा इस नई Tata Tigor कार में
Tata Tigor की कीमत
इस टाटा की नई मॉडल कार की कीमत की बात करें तो यह कार आपको इंडियम में पहले से थोड़ी ज्यादा पड़ने वाली है। इस कार की कीमत एक्स शोरूम 6.49 लाख रूपये होने वाला हैं। जो Dzire से काफी अधीक नीचे दिखाई पड़ता हैं।
Tata Tigor का प्रिमियम सुविधा
इस कार को टाटा ने कई आधुनिक और एडवांस तकनीक के फीचर्स से पूरा किया हैं। जिसमे बहार की ओर क्रिस्टल एलईडी हेड लाइट के साथ एलईडी स्टॉप इंडिकेटर लाइट, एलईडी कनेक्टेड टेल लाइट ऑटोमैटिक ORVM मिलता हैं। इसके अलावा इसके इंटिरियर में आपको पावर विंडो, इलेक्ट्रिक एडजस्टेबल स्टेयरिंग, ABS के साथ EBD और क्रूज कंट्रोल सिस्टम, टच स्क्रीन इन्फोमेंट सिस्टम, डिजीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रिवर्स पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स इसमें उपलब्ध कराया गया हैं। जिनके कारण से शायद यह कार Dzire को टक्कर देगी।
यह भी पढ़ें:- Toyota की नई लग्जरी सेडान कार Toyota Camry इंडिया में करेगी एंट्री !
Tata Tigor का पावरफुल परफॉमेंस इंजन
इस कार में टाटा ने पुराना वाला ही इंजन को शामिल किया है परंतु इस कार में आपको पहले से काफी अधीक पावर मिलता हैं। इसमें आपको अब 1.4 लीटर चार सिलेंडर पैट्रोल इंजन मिलता हैं। जो 109 Ps का पावर और 128 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करती हैं। जिसकी सहायता से यह आपको केवल 09 सेकेंड के समय में 0 से 100 की स्पीड की अनुभूति करवाती हैं।
यह भी पढ़ें:- 40 Km की माइलेज और सस्ती कीमत पर आज ही लाए Hyundai Santro
Tata Tigor का नया कलर ऑप्शन
Tigor को पहले से अधीक आकर्षित करने के लिए इसमें अब आपको चार से अधीक नया कलर ऑप्शन मिलता हैं। जिसमें इमोशनल रेड, प्रेशियस मेटल, प्लेटिनम व्हाइट, एटीट्यूड ब्लैक शामिल हैं। जो इन्हें सबकी निगाहें अपनी और टिकाने में सहायक बनाती हैं।
Tata Tiago का माइलेज
जैसा की आपको पता ही हैं Tata की कार कितना अधीक सुरक्षित और माइलेज देने वाली होती हैं। वही अगर आप इस कार की माइलेज की बात करें तो आपको इसमें एक लीटर ईंधन में 28 किलो मीटर तक का माइलेज प्रदान करती हैं।
यह भी पढ़ें:- 2030 वाले फीचर्स के साथ होंडा लेकर आई नई Honda Activa 7G
- Punch को पछाड़ने मार्केट में आ गई Mahindra XUV 200 , जाने फीचर्स और कीमत
- Dzire को पछाड़ने टाटा मार्केट में लेकर आ रही हैं न्यू Tata Tigor कार
- Luxury सेगमेंट में Toyota ने लॉन्च किया न्यू जेनरेशन Toyota Camry कार
- 2030 वाले फीचर्स के साथ होंडा लेकर आई नई Honda Activa 7G
- 13,999 की डाउन पेमेंट और आपके बजट में मंथली EMI पर मील रही हैं TVS Apache RTR 160 बाइक