इस सस्ती कार से डरी Tata Mahindra, Nexon को छोड़ा पीछे

मारुति सुजुकी वैगनआर: क्या आप जून 2023 की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार के बारे में जानते हैं? अगर नहीं तो कोई बात नहीं क्योंकि इस रिपोर्ट में हम उसी कार के बारे में बात करने जा रहे हैं। हर महीने कार निर्माता अपनी कारों की बिक्री का डेटा संकलित करते हैं।

ऐसे में जून 2023 की सेल्स रिपोर्ट भी तैयार कर ली गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक मारुति वैगनआर एक बार फिर कंपनी के साथ-साथ देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनकर उभरी है।

मारुति सुजुकी वैगनआर विवरण

Maruti Suzuki WagonR
Maruti Suzuki WagonR

मारुति वैगनआर कंपनी की लोकप्रिय हैचबैक है। जिसमें आपको दो इंजन विकल्प देखने को मिलते हैं। जिसमें पहला 1 लीटर पेट्रोल और दूसरा 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है। यह कार मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ आती है। कंपनी ने इसे सीएनजी वेरिएंट के साथ भी बाजार में उतारा है।

लेकिन सीएनजी वेरिएंट में केवल मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसके फीचर्स की बात करें तो यह कार एंड्रॉइड ऑटो, ऐप्पल कारप्ले, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (7-इंच), इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड ओआरवीएम, 4 स्पीकर, डुअल फ्रंट एयरबैग (स्टैंडर्ड), हिल होल्ड असिस्ट और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स के साथ आती है।

Tata Nexon
Tata Nexon

मारुति सुजुकी वैगनआर की वैरिएंट अनुसार कीमत

– मारुति सुजुकी वैगन आर टूर H3 – कीमत 551500 रुपये रखी गई है.

— मारुति सुजुकी वैगन आर LXI 1.0L- की कीमत 554500 रुपये रखी गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई 1.0L- की कीमत 599500 रुपये तय की गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर ZXI 1.2L- की कीमत 628000 रुपये तय की गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर टूर H3 CNG- की कीमत 641500 रुपये रखी गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर LXI CNG 1.0L- की कीमत 644500 रुपये रखी गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई एजीएस 1.0एल- की कीमत 654500 रुपये रखी गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर ZXI+ 1.2L- की कीमत 675500 रुपये रखी गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर ZXI AGS 1.2L- की कीमत 683000 रुपये रखी गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर वीएक्सआई सीएनजी 1.0एल- की कीमत 689500 रुपये रखी गई है।

— मारुति सुजुकी वैगन आर ZXI+ AGS 1.2L- की कीमत 730500 रुपये रखी गई है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More