Harrier EV: टाटा इस बार पूरी तैयारी के साथ ने इलेक्ट्रिक मार्केट पर अपना कब्ज़ा ज़माने Harrier EV के साथ आ रही। टाटा ने Harrier EV की टेस्टिंग पुरे भारत में कर रही है। और बहुत जल्द इस कार को टाटा लोगों के सामने पेश भी कर देगी। तो आइये जानते है क्या-क्या खाश है इस कार में।
Harrier EV Battery & Range
Harrier EV में टाटा के द्वारा 60 kWh की बैटरी पैक को फीचर किया है जिसके कारण यह कार आपको 500 किलोमीटर की रेंज देने वाली है। 0 से 80 प्रतिशत चार्ज होने में मात्र 39 मिनट का समय लगता है।
Harrier EV Features
Harrier EV में टाटा के तरफ से LED हेड लाइट्स, LED टेल लाइट्स, स्मार्ट इन्फोंमेंट सिस्टम, आकर्षित एलाय व्हील्स, ड्राइवर समेत 5 लोगों को आराम से बैठने की जगह, इलेक्ट्रिक पावर गेट, आटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम, फोर व्हील ड्राइव, पावर विंडो, ब्लूटूथ सिस्टम, 10.2 इंच का स्मार्ट टच स्क्रीन, जीपीएस सिस्टम जैसे फीचर्स आपको इस आगामी इलेक्ट्रिक कार में देखने को मिलने वाली है।
Harrier EV Launching Date & Price
Harrier EV इंडिया में 2024 के अंत से पहले लॉन्च होने वाली है।वही दूसरी और इस कार की कीमत 30 लाख रुपये एक्स-शोरूम कीमत होने वाली है।
Also read: MG Cloud EV की शानदार रेंज और फीचर्स को देख आप हो जाओगे इसके दीवाने
Also read: 450 किलोमीटर की रेंज के साथ बहुत जल्द एंट्री लेने वाली है Tata Tiago EV, कीमत भी बजट में
Also read: Hyundai Inster EV के फीचर्स को देख Punch EV के भी छूट जायेंगे पसीने